हॉकी विश्व कप का पहला मैच बुधवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में खेला जाएगा. हॉकी विश्व कप के इतिहास में यह तीसरी बार होगा, जब भारत इसकी मेजबानी करेगा.
19 दिनों तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. पिछली बार हॉकी विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. वह फाइनल में नीदरलैंड को हराकर 2014 में चैंपियन बना था.
विश्व रैंकिंग नंबर वन पर है ऑस्ट्रेलिया
विश्व हॉकी रैंकिंग में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है. चार बार हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुके पाकिस्तान की भूमिका भी इस टूर्नामेंट में काफी अहम मानी जा रही है. लेकिन हाल के दिनों में उसकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है.
पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में 13वें पायदान पर है. इस समय भारत विश्व रैंकिंग में 5वें पायदान पर है और एशियाई देशों में उसकी रैंकिंग नंबर वन है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार हॉकी विश्व कप का खिताब किसके नाम होगा.
कैसा रहा है भारत का विश्व कप में रिकॉर्ड
हॉकी का पहला विश्व कप 1975 में खेला गया था और पहला खिताब भारत के नाम रहा था. उसके बाद से अब तक भारत विश्व कप में अपना परचम लहराने में नाकाम रहा है. हॉकी टूर्नामेंट के शुरुआती समय में भारत ने 1973 में रजत और 1971 में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
पिछले एक दशक में भारत के परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है और आज भारतीय हॉकी टीम मजबूत स्थिति में है.
विश्व कप में भारत के मैच
28 नवंबर : भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 7:00 PM (IST)
2 दिसंबर : भारत बनाम बेल्जियम- 7:00 PM (IST)
8 दिसंबर : भारत बनाम कनाडा- 7:00 PM (IST)
भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में विश्व रैंकिंग में 15वें पायदान की टीम साउथ अफ्रीका से भारत का पहला मुकाबला होगा. साउथ अफ्रीका अब तक एक भी बार वश्व कप नहीं जीत पाया है, लेकिन 2010 में उसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर है.
भारत का दूसरा मैच बेल्जियम से होगा. बेल्जियम काफी मजबूत स्थिति में है और विश्व रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है.
भारत को सरदार, रुपिंदर, सुनील की कमी खलेगी
इस बार भारत को अपने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की कमी सताएगी. सरदार सिंह के अलावा भारत को इस बार विश्व कप में अपने शानदार डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह के साथ-साथ सीनियर खिलीड़ी सुनील की कमी काफी खलेगी. सरदार सिंह ने पिछले साल हॉकी से संन्यास ले लिया था. रुपिंदर और सुनील ने भी टीम छोड़ दी है. इस विश्व कप में मनप्रीत सिंह भारतीय टीम को लीड कर रहे हैं.
बेहतर होगा हमारा परफॉर्मेंस
इस समय भारतीय हॉकी टीम को सरदार सिंह लीड कर रहे हैं. इसी साल हुए अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारत का परफॉर्मेस काफी खराब रहा. मनप्रीत सिंह की कप्तानी में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को निराशा ही हाथ लगी. इन सबके बावजूद विश्व कप के लिए भारत अपने मजबूत हौसलों के साथ पूरी तरह तैयार हो चुका है.
उम्मीद है कि भारत का प्रदर्शन इस विश्व कप में शानदार रहेगा और भारत साल का समापन जीत के साथ करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)