ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ भारत नंबर-1, वनडे-टी20 में भी बादशाहत

ICC Ranking: ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम ने कंगारू टीम से नंबर टेस्ट टीम का खिताब भी छीन लिया है. टीम इंडिया ने ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया वनडे और टी20 में भी पहले पायदान पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम नंबर-1

कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह इतिहास रचा है. भारत के लिए ये ऐतिहासिक पल है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहले पायदान पर काबिज हुई है.

ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत के 32 मैचों में 3,690 अंक के साथ रेटिंग 115 है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसकी रेटिंग 112. इंग्लैंड 106 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है.
ICC Ranking: ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है.

ICC टेस्ट रैंकिंग

(फोटो: ICC)

जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर, अश्विन नबंर-2 गेंदबाज

नागपुर टेस्ट में अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 424 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं. वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में आर अश्विन चौथे पायदान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी 846 रेटिंग है. वहीं पहले स्थान पर 867 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं.

अगर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत 7वें और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 8वें नंबर पर हैं. इन दोनों के अलावा टॉप 10 में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 921 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं.

ICC Ranking: ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है.

ICC टी20 और वनडे रैंकिंग

(फोटो: ICC)

ICC टी20 और वनडे रैंकिंग में भी भारतीय टीम पहले पायदान पर है. टी20 में टीम इंडिया के 69 मैचों में 18,445 प्वाइंट्स और 267 रेटिंग है. वहीं वनडे में भारतीय टीम के 44 मैचों में 5,010 प्वाइंट्स और 114 रेटिंग है.

सूर्य कुमार यादव टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं. वनडे में मोहम्मद सिराज नंबर-1 गेंदबाज हैं. वनडे बैटिंग रैकिंग में टॉप 10 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×