भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच गुरुवार, 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है और पहले ही दिन 64.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. इंग्लिश टीम पहली पारी में मात्र 246 रन ही बना सकी.
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट झटके. वहीं बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले.
'बैजबॉल' कर गया बैकफायर
इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बैटिंग स्टाइल 'बैजबॉल' के लिए जानी जाती है. हालांकि, भारतीय पिच पर इंग्लिश टीम की ये रणनीति बैकफायर कर गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पूरे एक दिन भी नहीं खेल पाई
मेहमान टीम ने सधी शुरुआत की. बिना विकेट गंवाए 50 रन बनाए. लेकिन जल्द ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 35 रन के स्कोर पर अश्विन के शिकार बने. इंग्लैंड का पहला विकेट 55 रन पर गिरा, उसके बाद 58 रन पर जड़ेजा ने 15वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाया. अगले ही ओवर में भारत को तीसरी सफलता हाथ लगी, जब अश्विन ने इंग्लैंड के 60 रनों के निजी योग पर जैक क्रॉली को आउट किया. लंच तक भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी दिखे.
फिरकी में फंसी इंग्लैंड, 246 रन पर ऑल आउट
लंच के बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज हावी रहें. कप्तान बेन स्टोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया. इंग्लैंड के लिए कप्तान स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 37 और बेन डकेट ने 35 रन की पारी खेली. पहली बारी में जो रूट का भी बल्ला नहीं चला और वो मात्र 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पहला दिन भारत के गेंदबाजों के नाम रहा, भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने सार्वाधिक 3-3 विकेट लिए. बुमराह और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट झटके. तेज गेंदबाज सिराज विकेट लेने में नाकाम रहे.
अश्विन ने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो जडेजा ने रूट और ओली पोप को आउट कर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. अक्षर ने बेयरस्टो और फॉक्स का विकेट झटका.
जायसवाल की फिस्टी, भारत का स्कोर- 119/1
246 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने शानदार शुरूआत की. पहले दिन की खेल समाप्त होने तक भारत की टीम ने 23 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 9 चौंको और 3 छक्कों की मदद से 76 बना कर नाबाद पवेलियन लौटे. उनका साथ शुभमन गिल 14 रन बना कर दें रहें हैं.
भारत की तरफ से पहला विकेट 80 रनों पर गिरा, रोहित शर्मा 24 रन बना कर आउट हुए. कप्तान रोहित को जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों आउट कराया. भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 127 रन पीछे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)