ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी वर्ल्ड कपः भारत की दमदार शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया

भारतीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • हॉकी वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया
  • भारतीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो गोल दागे
  • दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी
  • तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो गोल दागे
  • चौथ क्वार्टर में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक गोल दागा

हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ शुरूआत की है. बुधवार को भुवनेश्वर में खेले गए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेजबान भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 5-0 से रौंद दिया.

भारत की इस जीत के हीरो सिमरनजीत सिंह, जिन्‍होंने टीम के लिए एक के बाद एक लगातार दो गोल दागे. इसके अलावा मनदीप सिंह,आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्‍याय ने एक-एक गोल दागा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले ही क्वार्टर में दो गोल दागकर बनाई बढ़त

भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए पहले ही क्‍वार्टर में मनदीप और आकाशदीप के गोल के सहारे 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद दूसरे क्‍वार्टर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इसके बाद भारत ने तीन और गोल दागकर साउथ अफ्रीका के हौसले पस्त कर दिए.

मैच का पहला क्‍वार्टर पूरी तरह से भारत के नाम रहा और टीम दो गोल दागने में सफल रही.

दूसरे क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल

भारतीय टीम की ओर से दूसरे क्‍वार्टर की शुरुआत आक्रामक रुख के साथ हुई. लेकिन 26वें मिनट में साउथ अफ्रीका ने भारतीय गोलक्षेत्र पर आक्रमण बोला, हालांकि, गोलकीपर श्रीजेश फुर्ती के आगे साउथ अफ्रीका का प्रयास फेल हो गया.

27वें मिनट में भारत के हार्दिक, नीलकांत और सुमित के कांबिनेशन ने विपक्षी गोल पर हमला बोला, लेकिन इसका फायदा नहीं उठाया जा सका. दूसरा क्‍वार्टर गोल रहित रहा. दूसरे क्‍वार्टर के बाद भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बनाए हुए थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे क्वार्टर में दो और चौथे क्वार्टर में किया एक गोल

तीसरे क्‍वार्टर में भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने दो (43वें और 46वें मिनट )और ललित उपाध्‍याय (45वें मिनट ) ने एक गोल दागा. इस तरह भारत की बढ़त 5-0 पर पहुंच गई. भारतीय टीम ने तीसरे क्‍वार्टर में दो गोल किए, जबकि चौथे क्‍वार्टर में एक गोल हुआ.

विपक्षी टीम भारत के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर सकी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ये मैच शानदार अंदाज में 5-0 से जीत लिया.

पूल सी के अंतर्गत भारतीय का सामना दो दिसंबर को बेल्जियम और आठ दिसंबर को कनाडा से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×