भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार, 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड (IND vs ENG) से भिड़ने जा रही है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे पर भारत की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए, द्रविड़ ने स्वीकार किया कि टीम मैनेजमेंट परिस्थितियों के अनुसार सेमीफाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेंगे.
ऐसे में अगर खिलाड़ियों के व्यक्तिगत परफॉर्मेंस और एडिलेड की पिच को ध्यान में रखा जाए, तो वे कौन से ऐसे बदलाव हैं जिन्हें इस 'करो-या-मरो' वाले मैच में आजमाया जा सकता है?
अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को मौका?
एडिलेड की टर्निंग पिच पर क्या युजवेंद्र चहल को मौका मिलेगा, जिन्हें अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है? इसकी संभावना अक्षर पटेल और के अबतक के परफॉरमेंस को देखकर भी लग रही है. जहां भारत का टॉप आर्डर पावर-प्ले में तेजी से रन नहीं बना पा रहा है ( 31/3, 32/1, 33/2, 37/1 और 46/1) वहीं गेंदबाजी करते समय भारत के गेंदबाज पावर-प्ले के बाद के ओवरों में खुल कर रन लुटा रहे हैं.
दोनों स्पिनरों ने अबतक 8.35 की इकॉनमी से सिर्फ चार विकेट लिए हैं. इनमें से तीन विकेट तो नीदरलैंड के खिलाफ आए जबकि चौथा जिम्बाब्वे के रेयान बर्ल का था.
टी20 वर्ल्डकप में जाने से पहले भारत की सरजमीं पर हुए द्विपक्षीय मैचों में अक्षर ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्होंने वर्ल्डकप में वह फॉर्म नहीं दुहराया है. नीदरलैंड के खिलाफ अक्षर ने जरूर अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन टूर्नामेंट में फेंके अन्य 5 ओवर में उन्होंने 12.6 की इकॉनमी से 63 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। खास बात यह भी है कि टीम इंडिया को अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंकने के लिए अक्षर की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पांचवें गेंदबाजों के कोटे के लिए वे हार्दिक पांड्या के साथ मौजूद हैं.
दूसरी तरफ अगर चहल आते हैं तो टीम को एडिलेड के मैदान पर एक टोटल स्पिनर मिलेगा. अक्षर जिस लोअर आर्डर में बैटिंग की काबिलियत रखते हैं उसे अश्विन के बैटिंग करने की क्षमता से साधा जा सकता है.
पंत की जगह फिर दिनेश कार्तिक की वापसी?
टीम मैनेजमेंट ने जिम्बाम्वे के खिलाफ कार्तिक को बाहर रखकर इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऋषभ पंत को मौका दिया. लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी केवल तीन गेंदों तक चली और शॉन विलियम्स के हाथों आउट हो गए.
पंत को जब टीम में मौका मिलता है तो उनके नंबर 5 पर खेलने की संभावना रहती है, जैसा कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था और पंड्या को छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ी. लेकिन पंड्या हाल में ऐसे ऑलराउंडर के रूप में विकसित हुए हैं जो गुजरात टाइटंस के लिए नंबर 4 पर और भारत के लिए नंबर 5 पर ऊपर की ओर बल्लेबाजी करते हैं.
और फिनिशर के रूप में टीम मैनजमेंट ने दिनेश कार्तिक को पिछले एक साल से तैयार किया है. इसकी बहुत संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के मुकाबले में दिनेश को वापस पंत की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)