ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC Final:पोंटिंग को पछाड़ेंगे कोहली, अश्विन-जडेजा के पास भी मौका?

टेस्ट मैचों के महामुकाबले में इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स पर रहेंगी नजरें...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप WTC का फाइनल मुकाबला IND_Vs_NZ 18 जून से शुरु हो रहा है. इस मुकाबले में इंडिया और न्यूजीलैंड के टेस्ट प्लेयर्स की असल “परीक्षा” होगी. दोनों ही टीमें पहले ICC WTC खिताब पर कब्जा जमाने के मकसद से मैदान में उतरेंगी. टेस्ट मैच के इस महामुकाबले में कई टेस्ट रिकॉर्ड्स पर भी क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी. आइए जानते हैं WTC फाइनल में कौन से टेस्ट रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं...

पहले जानते हैं WTC का फाइनल कब और कहां होगा?

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • फाइनल मुकाबल 18 जून 2021 से शुरु होगा. भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर तीन बजे 3:00 PM पर होगा और मैच 3 बजकर 30 बजे शुरू होगा.
  • मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में किया जाएगा. इसके अलावा Disney+Hotstar में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल में इन प्लेयर्स के रिकॉर्ड्स पर रहेंगी नजरें

पोंटिंग और लॉयड को पछाड़ सकते हैं किंग कोहली, दूर नहीं 7500 का आंकड़ा

  • विराट कोहली ने 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोहली शतक मारते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल कोहली और पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 41-41 शतक दर्ज हैं.
  • टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने नाम 7490 रन हैं, अगर कोहली 10 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं तो वो 7500 के आंकड़े को पार कर सकते हैं.

स्टीव स्मिथ और मार्क वॉ से आगे निकल सकते हैं टेलर

  • न्यूजीलैंड के प्रमुख और सीनियर प्लेयर रॉस टेलर टेस्ट कैरियर में 7 हजार 506 रन बना चुके हैं. इस मुकाबले में टेलर के पास रनों के मामले में क्लाइव लॉयर (7515), मार्क टेलर (7525), मोहम्मद यूसुफ (7530) और स्टीव स्मिथ (7540) से आगे निकलने का मौका है.
  • रन के अलावा शतक की बात करें तो रॉस टेलर के 19 शतक हैं. अगर WTC फाइनल में टेलर के बल्ले से शतक निकलता है तो वो ग्राहम कूच, जो रूट और मार्क वॉ के 20 शतक की बराबरी कर सकते हैं. वहीं अगर दोनों पारी में शतक लगाते हैं तो वो इनसे आगे भी निकल सकते हैं.
  • इसके साथ ही रॉस टेलर के पास भारत के खिलाफ 1000 रन बनाने का मौका भी है. अभी टेलर इस मुकाम से 188 रन दूर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 812 रन बनाए हैं.

फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विलियम्सन, कर सकते हैं इंजमाम की बराबरी

  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के पास स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़कर देश के दूसरे टॉप टेस्ट स्कोरर बन सकते हैं. फ्लेमिंग के टेस्ट क्रिकेट में 7172 रन हैं जबकि विलियम्सन ने अब तक 53.60 के औसत से 7129 रन बना चुके हैं.
  • इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान के पास पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक के टेस्ट शतकों की बराबरी करने का मौका भी है. इंजमाम ने टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक जड़े थे, जबकि विलियम्सन के खाते में 24 टेस्ट शतक हैं.

ईशांत के पास जहीर से आगे निकलने का मौका

भारतीय टीम के टॉप पेसर्स में से एक ईशांत शर्मा के पास पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से आगे निकलने का मौका है. जहीर ने अपने टेस्ट कैरियर में 311 विकेट चटकाए थे. वहीं ईशांत अभी इस आंकड़े से 8 कदम दूर हैं, उनके खाते में अभी 303 विकेट हैं. अगर WTC फाइनल में ईशांत 9 या उससे ज्यादा विकेट निकालते हैं तो वो जहीर को पछाड़ सकते हैं.

जडेजा बन सकते हैं दो हजारी

  • भारतीय आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा टेस्ट कैरियर में 2000 रनों के माइलस्टोन से महज 46 रन दूर हैं. 51 टेस्ट मैचों की 73 पारियों की मदद से उन्होंने 1954 रन बना लिए हैं. फाइनल में अगर वो 46 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं तो वो 2 हजारी बन सकते हैं.
  • टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 220 विकेट अपने नाम किए हैं. इस मैच मे उनके पास वॅरनॉन फिलेंडर (224) को पछाड़ने का मौका रहेगा.

भज्जी के रिकॉर्ड से 9 कदम दूर हैं अश्विन

टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में टॉप विकेट टेकर्स में हरभजन सिंह (417) के बाद आर अश्विन का स्थान है. अश्विन के नाम 409 विकेट हैं. अगर टेस्ट के इस महामुकाबले में अश्विन 9 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करते हैं तो वो भज्जी को विकेट के मामले में पीछे छोड़ देंगे.

ब्रेट ली, जहीर और मिशेल जॉनसन को पछाड़ सकते हैं साउथी

न्यूजीलैंड के सीनियर पेसर टिम साउथ टेस्ट विकेट के मामले में ब्रेट ली (310), जहीर खान (311) और मिशेल जॉनसन (313) को पछाड़ सकते हैं. फिलहाल टिम साउदी के खाते में 309 टेस्ट विकेट हैं.

ये कीवी बॉलर भी तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

  • ट्रेंट बोल्ट के टेस्ट में 287 विकेट हैं. अगर वो फाइनल मुकाबले में धारदार प्रदर्शन करते हैं तो वो जैक कैलिस (292 विकेट) को पछाड़ सकते हैं.
  • वहीं नेल वैगनर 226 विकेट के साथ मैदान पर उतरेंगे. उनके पास पूर्व कीवी बॉलर क्रिस मार्टिन 233 विकेट को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड का पांचवां मोस्ट टेकर बॉलर बनने का मौका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×