एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 (Asian Champions Trophy Hockey) में भारतीय मेंस हॉकी टीम ने ढाका में पाकिस्तान (Pakistan) को 3-1 से हरा दिया है. भारत (India) की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि आकाशदीप सिंह ने एक फील्ड गोल किया.
भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में कुल 3 मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 2-2 की बराबरी की जबकि मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराया. बांग्लादेश के खिलाफ दिलप्रीत सिंह ने फील्ड गोल की हैट्रिक लगाई, जबकि जरमनप्रीत सिंह ने सेट पीस से दो बार गोल को भेदा था. अब भारत ने अपने धूर विरोधी पाकिस्तान को 3-1 से मात दी है.
भारत 3 मैचों में 7 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है.
मैच का हाल
भारत की और से हरमनप्रीत ने स्कोरिंग की शुरुआत की, जिससे भारत पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम में पहुंच गया. आकाशदीप ने तीसरे क्वार्टर में गोल दागकर बढ़त को दोगुना कर दिया. तुरंत बाद पाकिस्तान एक गोल के साथ अपने आप को वापस मैच में खींचने में कामयाब रहा लेकिन हरमनप्रीत ने एक बार फिर मैच के अंतिम क्वार्टर में गोल दागकर भारत को शानदार 3-1 की जीत दिला दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)