आईपीएल 2023 (IPL 2023 Auction) के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में होगा. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस ऑक्शन में भारत के कई अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन पर नजर रहेगी और उनमें से किसी को भी छप्पर फाड़ पैसा मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं किन अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है.
एन जगदीशन
तामिलनाडु के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन को तकरीबन सभी टीमें ऑक्शन में अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. दरअसल, इस युवा खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन ने रिकॉर्ड 277 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नारायण जगदीशन ने लगातार 5 मैचों में 5 शतक लगाए हैं. एन जगदीशन पिछले सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन 2023 में इस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हो सकती है.
विद्वाथ कावेरप्पा
विद्वाथ कावेरप्पा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विद्वाथ कावेरप्पा ने आठ मैचों में 6.36 की इकॉनमी दर से 18 विकेट झटके थे. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 20 लाख रूपए होगी. हालांकि, अब तक विद्वाथ कावेरप्पा को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बार आईपीएल ऑक्शन में विद्वाथ कावेरप्पा को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है.
यश ठाकुर
विदर्भ के इस पेसर के घरेलू क्रिकेट में अच्छे खासे चर्चे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ठाकुर ने कमाल का खेल दिखाया है. खास तौर पर डेथ ओवर्स में इस पेसर की गेंदबाजी को काफी सराहा गया है. उन्होंने 10 मैचों में 15 विकेट लिए. और उनका इकॉनमी रेट 7.17 का रहा है. ठाकुर पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं.
शिवम मावी
शिवम मावी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया था. इसके बाद वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने. उनके पास स्पीड है जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रहती है. हालांकि लगातार चोट उनकी एक समस्या है. आईपीएल 2022 में उन्हें सिर्फ छह मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए. उनका इकॉनमी 10.31 का रहा था.
फरवरी में हुए ऑक्शन में उन पर टीम ने 7.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज हमेशा डिमांड में रहते हैं और यह बात मावी के पक्ष में जाती है.
सनवीर सिंह
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तीन पारियों में 205.17 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए. लेकिन उनकी मुख्य ताकत सीम बॉलिंग है. सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर वो बल्लेबाजों को बांधकर रख सकते हैं. लोअर ऑर्डर में वो तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला पर विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट लिए. वहीं बल्ले से उन्होंने 84 रन बनाए. 26 साल के सनवीर चेन्नई में लीग क्रिकेट खेलते हैं और संभव है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस पेसर के लिए दांव लगाए.
समर्थ व्यास
समर्थ व्यास घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खलेते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में समर्थ व्यास पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में उन्होंने 177.40 की शानदार स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में टीमें इस युवा खिलाड़ी पर करोड़ों रूपए खर्च सकती हैं.
शेल्डन जैक्सन
शेल्डन जैक्सन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि, इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. पिछले साल इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिली थी. शेल्डन जैक्सन बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. इस वजह से आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)