भारत के करोड़ो स्पोर्ट्स फैंस के जेहन से FIFA WC 2022 का खुमार धीरे ही सही उतर रहा है. तो अब दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की मिनी नीलामी (Mini Auction) सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है. यहां मौका होगा सभी 10 फ्रेंचाइजी के लिए अगले सीजन से पहले अपने लिए बेस्ट को स्क्वॉड तैयार करने का.
यहां हम आपको बताते हैं कि दशों टीमों के पास पर्स में कितना पैसा बचा हुआ है? इस ऑक्शन में कौन-कौन से खिलाड़ी, किस बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं? साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि चेन्नई से लेकर मुंबई जैसी बड़ी टीम किन बड़े नामों पर भरोसा जता सकती है और कैसे वो खिलाड़ी टीम स्क्वॉड को मजबूत बना सकता हैं?
सबसे पहले हम आपको IPL 2023 Mini Auctions का नियम बता देते हैं.
हर फ्रेंचाइजी को पूरे बजट का केवल 75% खर्च करने की इजाजत होगी, इससे ज्यादा नहीं.
IPL 2023 की नीलामी में राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प नहीं होगा, जैसा की पहले होता था.
हर टीम स्क्वाड में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल होंगे. हर टीम में कम से कम 17 और अधिकतम 25 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं.
IPL 2023 Mini Auctions: किस टीम के पर्स में कितना पैसा बचा है?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 42.25 करोड़ रुपया
पंजाब किंग्स (PBKS)- 32.20 करोड़ रुपया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- 23.35 करोड़ रुपया
मुंबई इंडियंस (MI)- 20.55 करोड़ रुपया
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 20.45 करोड़ रुपया
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 19.45 करोड़ रुपया
गुजरात टाइटन्स (GT)- 19.25 करोड़ रुपया
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 13.2 करोड़ रुपया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)- 8.75 करोड़ रुपया
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- 7.05 करोड़ रुपया
IPL 2023 Mini Auctions: नीलामी में कौन-कौन उतर रहा? क्या है बेस प्राइस
दो करोड़ बेस प्राइस: टॉम बैंटन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, केन विलियमसन, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, रिले रोसौव, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन
1.5 करोड़ बेस प्राइस: सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, रिचर्डसन, एडम जम्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, नाथन कूल्टर-नाइल
1 करोड़ बेस प्राइस: मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी , कुसल परेरा, रोस्टन चेज, राखीम कॉर्नवाल, शाई होप, डेविड विसे.
IPL 2023 Mini Auctions: किन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी टीमों की नजर
मुंबई इंडियंस को चाहिए पोलार्ड का रिप्लेसमेंट,बुमराह का बैक-अप
मुंबई इंडियंस को इस बार अपने हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की कमी खल सकती है, जिन्होंने आईपीएल से सन्यास की घोषणा कर दी है. साथ ही टीम ने अपने कई तेज गेंदबाजों को भी रिलीज कर दिया है. टीम में मौजूद जोफरा आर्चर और बुमराह चोट से जूझते रहे हैं और टीम मैनजमेंट इस मिनी ऑक्शन में उनका बैकअप तलाशना चाहेगा. बेन स्टोक्स, सैम करन या कैमरून ग्रीन को टीम में जोड़कर मुंबई में तेज गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर की तलाश पूरी हो सकती है.
चेन्नई को धोनी का उत्तराधिकारी मिल गया है? ब्रावो का रिप्लेसमेंट कौन है?
2022 आईपीएल में 9वें पोजीशन पर फिनिश करने के बावजूद चेन्नई ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए अधिकतर को रिटेन किया है. हालांकि लंबे समय से धोनी के तुरुप के इक्के साबित हुए ब्रावो इस बार पिच पर नहीं बॉलिंग कोच के रूप में डगआउट से मदद दे रहे होने और टीम उसका रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश में है. साथ ही टीम मैनेजमेंट को कप्तान धोनी का भी उत्तराधिकारी जल्द से जल्द चाहिए जिसका संभवतः यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. ब्रावो के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी नजर सैम करन पर हो सकती है जो टीम के लिए पहले ही 23 मुकाबले खेल चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को ओपनर की तलाश, मयंक अग्रवाल पर होगी नजर?
2022 सीजन में बैंगलोर ने ग्रुप स्टेज में 8 जीते और 6 गेम हारे थे. टीम एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई हुई थी लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने उसे बाहर कर दिया गया. फ्रैंचाइजी ने केवल 4 खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के पहले रिलीज किया है और उसने अपनी कोर टीम को जस-का-तस रखा है. बैंगलोर को एक अच्छे ओपनर की सख्त जरूरत है, कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक छोर तो संभाल सकते हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से भी समर्थन की जरूरत है. याद रहे कि पंजाब ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है और 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले अग्रवाल बैंगलोर के लिए इस स्लॉट को भर सकते हैं. साथ ही लगभग हर टीम की तरह बैंगलोर भी हरफनमौला सैम करन को टारगेट करना चाहेगी, जो बॉलिंग डिपार्टमेंट में वानिन्दु हसरंगा और जोश हेजलवुड का साथ दे सकते हैं और साथ ही बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.
IPL 2023 Mini Auctions: कब और कहां होगी नीलामी?कहां देख सकेंगे आप लाइव?
IPL 2023 की नीलामी 23 दिसंबर, शुक्रवार को कोच्चि में होगी. नीलामी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो सकती है और देर शाम तक चल सकती है.
वायकॉम 18 के पास भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में IPL 2023 के लिए डिजिटल अधिकार हैं. IPL 2023 Mini Auctions को Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)