INDIAN PREMIER LEAGUE RECORDS: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सफर अपने आधे चरण तक आ पहुंचा है. इसके साथ ही मैचों का रोमांच भी बहुत अधिक बढ़ने लगा है. अभी तक के आईपीएल के 15 संस्करणों पर नजर डालें तो हमें कई सारे ऐसे रिकॉर्ड देखने मिलते हैं, जिन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को अचंभे में डाल दिया है. क्रिकेट के रोमांच का आनंद उठाने वाले रीडर्स के लिए आईपीएल इतिहास के उन्हीं रोचक रिकॉर्ड को हम लेकर आए हैं.
आईपीएल के इन रिकॉर्ड की दास्तां एक एक करके हम ग्राफिक स्टोरी के जरिए आपके सामने रख रहे हैं.आज पढ़िए पूरे आईपीएल इतिहास में किसी मैच की एक इनिंग में सबसे बड़े स्कोर्स बनाने वाली टॉप फाइव टीमों का रिकॉर्ड्स-
आगे इस सीरीज में हम आपको बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग के व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स, चौके-छक्के, ओवरसीज प्लस के प्रदर्शन आदि से जुड़े इंटरेस्टिंग रिकॉर्ड्स से भी रूबरू कराएंगे.
आईपीएल हिस्ट्री में किन टीमों ने बनाए अब तक के सबसे बड़े स्कोर
जानिए इस रिकॉर्ड में टॉप फाइव पर हैं कौन सी टीम्स
1- सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 23 अप्रैल 2013 को अपने ही होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी पर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था. टीम ने पांच विकेट खोकर 263 रन बनाए थे.

2- दूसरे बड़े स्कोर पर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल के दूसरे सबसे बड़े स्कोर पर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कब्जा है. उन्हेांने 2016 में मई 14 को एम.चिन्नास्वामी, बेंगलुरु में गुजरात लायंस के खिलाफ 248/3 का स्कोर बनाया.

3- थर्ड हाईएस्ट धोनी की चेन्नई के नाम
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 03 अप्रैल 2010 को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में 246/5 का स्कोर खड़ा किया, जो तीसरा हाईएस्ट स्कोर है.

4- कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 245 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर आता है. 12 मई, 2018 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में केकेआर ने 245/6 (20) का स्कोर बनाया था. उनके सामने पंजाब किंग्स की टीम थी.

5- चेन्नई सुपर किंग्स का एक और बड़ा स्कोर
धोनी के नेतृत्व में पहले आईपीएल में ही सीएसके ने पंजाब की टीम के खिलाफ 240 जैसा बड़ा स्कोर बना दिया था. तारीख 19 अप्रैल 2008 थी और जगह मोहाली स्टेडियम थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)