ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेगी सनराइजर्स’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद डेविड वार्नर को पद से हटाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद पर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी बात रखी है. सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण ने कहा कि फ्रेंचाइजी बॉल टेंपरिंग में फंसे वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को पद से हटा दिया गया था.

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘केपटाउन टेस्ट में जो हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जहां तक सनराइजर्स की बात है, तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि हाल ही में यह सबकुछ हुआ है. हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे.''

बॉल टेंपरिंग पर कड़ी आलोचनाएं झेल रहे स्मिथ ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी और अब वॉर्नर के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है.

वॉर्नर के खिलाफ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछने पर लक्ष्मण ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय इस बारे में नहीं सोच रही है.

अभी काफी कम जानकारी उपलब्ध है. इसलिए हमें और जानकारी का इंतजार करना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी, तो हम इसके बारे में बात करेंगे. जहां तक वॉर्नर की बात है, तो वह सनराइजर्स टीम के लिए बेहतरीन नेतृत्व करते रहे हैं.
वीवीएस लक्ष्मण, मेंटर, सनराइजर्स हैदराबाद
0

शुरू होने वाला है IPL 2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें सीजन का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसी दिन टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसके बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के मैच 7 अप्रैल से 27 मई यानी 51 दिन तक नौ जगहों पर खेले जाएंगे.

स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×