ADVERTISEMENTREMOVE AD

Laal Singh Chaddha पर क्रिकेट जगत भी बंटा,सहवाग-रैना ने की तारीफ,पनेसर ने बायकॉट

Laal Singh Chaddha फिल्म को नेटिजन्स काफी समय से ट्रोल कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” (Laal Singh Chaddha) शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ चुकी है. यह फिल्म रिलीज होने के काफी पहले से चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई लोग लगातार इस फिल्म को बहिष्कार करने की बात कर रहे है.

हालात ऐसे हैं कि अगर कोई फिल्म की तारीफ कर दे तो उसे ट्रोल किया जा रहा है. क्या आम, क्या खास कोई भी इस फिल्म से खुद को अछूता नहीं रख पा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्रिकेट जगत की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिन्होंने फिल्म की आलोचना की है. उन्हें नेटिजन्स का साथ मिला और जिन्होंने फिल्म की तारीफ की है उन्हें ट्रोल किया गया.

इन खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया 

इस फिल्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और सुरेश रैना का रिव्यु सामने आया है. जिसमें मोंटी पनेसर ने ट्रोलर की भाषा में फिल्म की आलोचना की है तो वहीं, बाकी खिलाड़ियों ने फिल्म की तारीफ की है.

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पनेसर ने लाल सिंह चड्ढा की जम कर आलोचना की है. उन्होंने भी बाकी ट्रोलर की तरह फिल्म के बहिष्कार की मांग कर दी. उन्होंने शुकवार को अपने ट्वीट में लिखा,

“फॉरेस्ट गंप' में टॉम हैंक्स का लो आईक्यू वाला किरदार इसलिए फिट बैठ रहा था क्योंकि अमेरिका में वियतनाम युद्ध के दौरान कम आईक्यू वाले पुरुषों को भी भर्ती किया जा रहा था. यह फिल्म भारत के सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है !!अपमानजनक. शर्मनाक. #BoycottLalSinghChadda"

उन्होंने आगे लिखा, 'आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' में एक मूर्ख व्यक्ति का किरदार निभाया है. फॉरेस्ट गंप भी कम-अक़्ल वाला व्यक्ति था!! अपमानजनक। शर्मनाक।'

0

ट्रोलर्स के निशाने पर आए आकाश चोपड़ा 

मोंटी पनेसर के अलावा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी फिल्म को लेकर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया रखी. उन्होंने फिल्म के पक्ष में कहा जिस कारण उनकी बहुत आलोचना हुई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

'मैंने लाल सिंह चड्ढा देखी. आमिर खान ने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी. ये उनकी कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म आप पर असर छोड़ती है और आपको लाल सिंह से प्यार हो जाएगा. मेरी तरफ से आमिर खान प्रोडक्शंस को ढेरों शुभकामनाएं.

आकाश चोपड़ा के ट्वीट करते ही फिल्म के आलोचकों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. ट्विटर पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा. हालात यहाँ तक पहुंच गए कि लोगों ने उनके यूट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहवाग और रैना ने दिया रिव्यु

शुक्रवार को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने अपने इंस्टाग्राम एक विडियो शेयर किया था. जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना को फिल्म के बारे में रिव्यु करते हुए सुना जा सकता है. आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन."

इस विडियो में दोनों ही क्रिकेट ने फिल्म की तारीफ की है. सहवाग ने कहा, "इस मूवी ने भारत की जो जनता है, उनके इमोशन को कैच किया है. आमिर खान की मूवी देखने जा रहे हैं तो परफॉर्मेंस के बारे में तो सोचना ही नहीं है, लेकिन बाकी अभिनेताओं की भी कमाल की एक्टिंग है. मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी."

वहीं, सुरेश रैना ने कहा, "लाल सिंह चड्ढा की टीम ने मूवी का बेहतरीन कॉन्सेप्ट बनाया और काफी मेहनत की है. सबसे बड़ी बात है लव स्टोरी के साथ जो प्यारे गाने हैं, देखकर मजा आ गया. ऑल द बेस्ट आमिर खान. आप सभी इस फिल्म का लुत्फ उठाएं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×