महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार 13 अक्टूबर का दिन बेहद खास है. 2019 में चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारतीय बॉक्सर मंजू रानी गोल्ड मेडल पर कब्जा करने के लिए उतरेगी. पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही मंजू 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में रुस की एकातेरिना पाल्टसेवा से टकराएंगी.
रूस के उलान उदे में चल रही चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाली मंजू अपने सफर का अंत भी शानदार तरीके से करना चाहेगी.
19 साल की मंजू पिछले 18 साल में पहली भारतीय बॉक्सर है जिसने अपने पहले ही चैंपियनशिप में फाइनल तक का सफर तय किया हो. उनसे पहले भारत की सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर एमसी मैरी कॉम 2001 में अपने डेब्यू चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं.
छठी सीड मंजू ने शनिवार 12 अक्टूबर को 48 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट थाईलैंड की छुटहामाट राक्सत को 4-1 से हराया था. इस तरह स्ट्रांजा कप की सिल्वर मेडलिस्ट मंजू ने इस वर्ग में भारतीय दबदबे को बरकरार रखा. इससे पहले मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम में भारत के लिए गोल्ड जीते थे.
मंजू ने अपने प्रदर्शन पर कहा,
“आज के मुकाबले से मैं काफी खुश हूं. मैं पहले भी थाई मुक्केबाज के खिलाफ खेल चुकी हूं, इसलिए मुझे थोड़ा अनुभव था. पहले राउंड में मैंने अच्छे से अपर कट मारे, दूसरे राउंड में उन्होंने थोड़ी वापसी की. लेकिन कोच ने जिस तरह से मुझे गाइड किया था मैं उसी के अनुसार खेली.”
उन्होंने कहा, "अब मेरा फाइनल जिसके साथ भी होगा, मैं उसके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी और गोल्ड लेकर आऊंगी."
कब और कहां देखें Live?
- मंजू रानी अपने पहले फाइनल में मेजबान रूस की बॉक्सर एकातेरिना पाल्टसेवाल से भिड़ेंगी.
- उलान उदे में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग की ये फाइनल बाउट दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी.
- वर्ल्ड चैंपियनशिप की फाइनल बाउट AIBA के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखी जा सकती है. – (https://www.youtube.com/watch?v=2CeDlQ6jo4s&feature=youtu.be)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)