ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक हार पर खफा मैरी कॉम ने जजों के फैसले को गलत बताया, दिग्गज बोले-आप ही विनर

Tokyo Olympics 2020: Mary Kom को कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार का सामना करना पड़ा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन, भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) का टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. प्रीक्वार्टर मुकाबले में मिली हार पर मैरी कॉम (Mary Kom) समेत कई लोगों ने निराशा जाहिर की है. कॉम ने मैच के बाद कहा कि उन्हें तुरंत नहीं मालूम चला था कि वो हार गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीन में से दो राउंड जीतने वालीं मैरी कॉम को कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार का सामना करना पड़ा.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में, मैरी कॉम ने कहा, "जब वो मुझे डोप टेस्ट के लिए ले गए, छोटेलाल (मैरी कॉम के कोच) मुझे कह रहे थे कि तुम 3-2 से हार गई, लेकिन मेरे लिए तुम विनर हो. मैंने उनसे पूछा कि इसका क्या मतलब है, मैं जीत गई हूं ना. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं हार गई हूं. उसके बाद मैंने किरण रिजिजू सर के ट्वीट का नोटिफिकेशन देखा, और मैंने सोचा कि क्या हो गया है."

रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी कॉम ने जजों के फैसले को 'अनुचित' बताया.

किरण रिजिजू ने मैरी कॉम को बताया विजेता

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा, "हम सभी के लिए मैरी कॉम स्पष्ट विजेता थीं, लेकिन जजों की अपनी कैलकुलेशन थी."

एक दूसरे ट्वीट में मैरी कॉम का हौसला बढ़ाते हुए रिजिजू ने लिखा, "डियर मैरी कॉम, आप टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ एक प्वाइंट से हार गईं, लेकिन मेरे लिए आप हमेशा एक चैंपियन हैं! आपने वो हासिल किया है जो दुनिया की किसी और महिला बॉक्सर ने कभी हासिल नहीं किया. आप महान हैं. भारत को आप पर गर्व है. बॉक्सिंग और ओलंपिक आपको याद करेगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सितारों ने मैरी कॉम को बताया 'लेजेंड'

मैरीकॉम से हर बार की तरह भारत को मेडल की उम्मीद थी और वो अपने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन भी कर रही थीं. लेकिन अब उनकी इस हार से मेडल की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं.

दरअसल मैच के पहले राउंड में मैरीकॉम को 1-4 से हार मिली, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए कोलंबिया की वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया. अब तीसरे और निर्णायक राउंड में कांटे की टक्कर हुई, लेकिन आखिरकार मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×