ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्म विभूषण पाने वाली पहली महिला एथलीट मैरी कॉम,सिंधु को पद्म भूषण

इस साल कुल 8 खिलाड़ियों को पद्म सम्मान दिया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओलंपिक पदक विजेता दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शनिवार 25 जनवरी को केंद्र सरकार ने 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया.

मैरी के अलावा खेल जगत से ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरी बनीं पहली महिला एथलीट

ओलंपिक मेडल के अलावा मैरी कॉम सबसे ज्यादा 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं. बीते साल ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुल आठवां मेडल था. 8 मेडल जीतने वाली मैरी इकलौती बॉक्सर हैं. इस टूर्नामेंट में मैरीकॉम 6 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

सबसे खास बात ये है कि पद्म विभूषण सम्मान पाने वाली मैरी कॉम पहली महिला खिलाड़ी हैं, जबकि खेल जगत से सिर्फ चौथी हस्ती हैं, जिन्हें देश का दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला है.

मैरी से पहले ये सम्मान भारतीय ग्रैंडमास्टर और 5 बार शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके विश्वनाथन आनंद, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और एवरेस्ट पर सबसे पहले पहुंचने वाले पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड) को इस सम्मान से नवाजा गया है.

वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को पद्म विभूषण

वहीं सिंधु ने बीते साल ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं. सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में भी सिल्वर मेडल जीता था.

मैरी और सिंधु से इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भी मेडल जीतने की काफी उम्मीद हैं.

इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, भारतीय महिला हॉकी टीम की मौजूदा कप्तान रानी रामपाल को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. रानी की कप्तानी में भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. यह तीसरा मौका होगा जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में खेलेगी.

इन दोनों के अलावा पद्मश्री की सूची में महिला फुटबॉल खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी एमपी गणेश, पुरुष निशानेबाज जीतू राय, पुरुष तीरंदाज तरुणदीप राय को भी पद्मश्री अवॉर्ड देने का फैसला किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×