ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mohammad Shami का रिकॉर्ड, भारत के सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

IND vs ENG ODI: मो शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट झटके और 80 मैचों में 150 विकेट पूरे किये.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे में मो शमी (Mohammad Sahmi) ने तीन विकेट झटककर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मोहम्मद शमी अब भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मो. शमी ने 80 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है. दुनिया की बात करें तो वहां मो शमी तीसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके साथ 80 मैचों में ही राशिद खान ने भी 150 विकेट पूरे किये थे.

मो. शमी से पहले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने 77 मैचों में 150 विकेट पूरे किये थे. पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 78 मैचों में 150 विकेट लिये थे. अब मो. शमी ने 80 मैचों में 150 विकेट पूरे किये हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड 110 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड की टीम पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त दिखाई दी. जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट और मोहम्मद समी के 3 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया. ये इंगलैंड का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है.

मो. शमी ने तोड़ा अजीत आगरकर का रिकॉर्ड

मो. शमी भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने अजीत अगरकर का रिकार्ड तोड़ा है. शमी ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट अपने 80वें मैच में पूरे किए जबकि ये कमाल अजीत अगरकर ने 97 मैचों में किया था. वहीं जहीर खान ने 150 विकेट अपने 103वें मैच में पूरे किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×