भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी मैकफे की मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी सूची में पहले स्थान पर हैं. अपने 13वें संस्करण में मैकफे की रिसर्च ने लोकप्रिय सेलिब्रिटीज की पहचान की है, जो सबसे ज्यादा जोखिम भरे सर्च नतीजे निर्मित करते हैं और जिनसे उनके फैंस को मैलिशियस वेबसाइट्स और वाइरस का खतरा रहता है.
धोनी की कप्तानी में 2011 के वर्ल्ड कप में 28 सालों के बाद भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था. धोनी की लोकप्रियता ने साइबर अपराधियों को उपभोक्ताओं को मैलिशियस वेबसाइट्स की ओर लुभाने का मौका दे दिया, जो मालवेयर इंस्टॉल कर निजी जानकारी और पासवर्ड चुरा सकते हैं.
सूची में दूसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं. इस लिस्ट की टॉप-10 हस्तियों में धोनी और सचिन के अलावा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकीं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं.
साथ ही टॉप-10 में रिएलिटी टीवी शो-बिग बॉस के विजेता गौतम गुलाटी, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी, पॉप आइकॉन बादशाह, एक्ट्रेस राधिका आप्टे और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं.
मैकफे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट कृष्णापुर ने कहा,
“इंटरनेट की आसान उपलब्धता और अनेक कनेक्टेड डिवाईसेस ने यूजर्स को पूरी दुनिया से कंटेंट हासिल करना आसान बना दिया है. जहां भारत में सब्सक्रिप्शन पर आधारित कंटेंट प्लेटफार्म बढ़ रहे हैं, वहीं नेटिजंस बड़े स्पोर्टिंग ईवेंट्स, मूवीज, टीवी शो और अपने चहेते सुपरस्टार की इमेजेस के लिए फ्री और पायरेटेड कंटेंट तलाशते हैं. दुर्भाग्य से उन्हें इस तरह का कंटेंट देने वाली मैलिशियस वेबसाइट्स से होने वाले जोखिम का अनुमान नहीं होता.”
उन्होंने आगे कहा, "साइबर अपराधी इस अवसर का लाभ उठाकर उपभोक्ताओं की कमजोरियों पर सेंध लगाते हैं, क्योंकि वो सुविधा के बदले अपनी सुरक्षा से समझौता करते हैं. उपभोक्ताओं के लिए यह जरूरी है कि वो इन जोखिमों को समझें, क्लिक करने से पहले सोचें और ऐसे संदिग्ध लिंक्स पर न जाएं, जो उन्हें फ्री कंटेंट दिखाने के लिए लुभाता हो."
ऐसे में मैकफे ने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए कुछ सुझाव जारी किए हैं-
- आप क्लिक करने से पहले सावधान रहें. एमएस धोनी से संबंधित कंटेंट मुफ्त में प्राप्त करने के इच्छुक यूजर्स सावधान रहें और केवल भरोसेमंद सोर्स से ही कंटेंट स्ट्रीम और डाउनलोड करें. सबसे सुरक्षित यह है कि आप मालवेयर वाली थर्ड पार्टी वेबसाइट पर विजिट करने की बजाए आधिकारिक रिलीज का इंतजार कर लें.
- गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का उपयोग न करें. जोखिम भरे ऑनलाइन बिहेवियर के मामले में गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का इस्तेमाल आपकी डिवाइस के लिए उतना ही खतरनाक है, जितनी खतरनाक जंगल की आग होती है. कई गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स पर पाइरेटेड वीडियो फाइल के रूप में मालवेयर या एडवेयर छिपे होते हैं. इसलिए वीडियो केवल सही सोर्स से ही स्ट्रीम करें.
- अपनी ऑनलाइन दुनिया को साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स की सुरक्षा दें. सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स की मदद से मैलिशियस जोखिमों को अलविदा कर दें. इससे आप मालवेयर, फिशिंग के हमलों और बाकी जोखिमों से सुरक्षित रहेंगे.
- वेब रेप्युटेशन टूल का इस्तेमाल करें. वेब रेप्यूटेशन टूल, जैसे फ्री मैकफे वेब एडवाईजर का उपयोग करें, जो आपको मैलिशियस वेबसाईट के बारे में सचेत कर देता है.
- पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का उपयोग करें. बच्चे भी सेलिब्रिटीज के फैन होते हैं, इसलिए डिवाइस पर अपने बच्चे के लिए लिमिट्स सुनिश्चित कर दें और मैलिशियस या गलत वेबसाइट्स से उनको सुरक्षित रखने के लिए पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)