ADVERTISEMENTREMOVE AD

National sports Award 2023: सात्विक और चिराग को मिलेगा खेल रत्न, शमी को अर्जुन पुरस्कार

National sports Award 2023: सभी नॉमिनेटेड खिलाड़ियों को 9 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 (National sports Award 2023) के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. भारतीय शटलर चिराग चंद्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साई राज को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से वहीं मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुरस्कार विजेताओं को 9 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न आवार्ड के लिए नामित खिलाड़ी

बैडमिंटन प्लेयर सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मेजर को ध्यानचंद खेल रत्न के लिए नामित किया गया है. 'सैट-ची' के नाम से मशहूर सात्विकसाईराज और चिराग ने इस साल तीन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) खिताब, स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन और कोरिया ओपन हासिल किए हैं. उन्होंने हांग्जो में एशियाई खेलों में भारत के लिए ऐतिहासिक पहला बैडमिंटन स्वर्ण और अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप का स्वर्ण भी जीता.

'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की है. शमी ने वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे. शमी के आलावा अजय रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल चौधरी और मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी) ), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), एंटीम पंघल (कुश्ती), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), सुनील कुमार (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), प्राची यादव (कैनोइंग), पवन कुमार (कबड्डी) , रितु नेगी (कबड्डी) और नसरीन (खो-खो) को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना के गुण दिखाने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है.

0

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित कोच

मल्लखंब कोच गणेश प्रभाकरन, पैरा एथलेटिक्स कोच महावीर सैनी, कुश्ती कोच ललित कुमार शतरंज कोच आरबी रमेश, और हॉकी कोच शिवेंद्र सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

खिलाड़ियों को विशेष कोचिंग देने और खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है.

ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार के नामित खिलाड़ी

कबड्डी प्लेयर कविता, बैडमिंटन प्लेयर मंजूषा कंवर और हॉकी के प्लेयर विनीत कुमार शर्मा को ध्यानचंद लाइफटाइम पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

ध्यानचंद पुरस्कार खेलों और खेलों में आजीवन उपलब्धि के लिए दिया जाता है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन के माध्यम से खेलों में योगदान दिया है और जो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी खेल आयोजनों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखते हैं.

एमएकेए ट्रॉफी के लिए नामित युनिवर्सिटी

अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में विनर रहे गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, फर्स्ट रनरअप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब, और सेकेंड रनरअप कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी देने की घोषणा की गई है.

अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में समग्र रूप से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी दी जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×