वीडियो एडिटरः संदीप सुमन
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
बास्केटबॉल लीग NBA के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक कोबी ब्रायंट का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. ब्रायंट 2016 में रिटायर हो गए थे और कुछ वक्त पहले तक NBA के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर थे.
एसोसिएटेड प्रेस में छपी खबर के मुताबिक कैलिफोर्निया के कैलाबास के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ब्रायंट की मौत हो गई. हादसे में ब्रायंट की 13 साल की बेटी गियाना की भी मौत हो गई है.
अधिकारियों ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में नौ लोग सवार थे और सभी को मृत घोषित कर दिया गया है. हालांकि अभी तक कोई नाम जारी नहीं किया गया है.
2016 में रिटायर हुए थे कोबी ब्रायंट
ब्रायंट 2016 में NBA के इतिहास में तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर पर रिटायर हुए. एलए लेकर्स( Los Angeles Lakers ) के साथ दो दशक पूरे करते हुए एक शानदार स्कोरर के रूप में कोबी ने अपनी पहचान बनाई. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएसए टीम के लिए दो गोल्ड मेडल भी जीते थे.
ट्रंप और ओबामा ने जताया शोक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोबी ब्रायंट के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि,
“दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वो अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे. वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे. वह भविष्य के लिए आशावान थे. उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है.”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. ओबामा ने कहा कि,
“कोबी ब्रायंट महान थे. वे अपनी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे थे. एक अभिभावक के तौर पर गियाना की भी मौत हमारे लिए भी दिल तोड़ने वाली है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी के साथ हैं. इस दिन की किसी ने कल्पना नहीं की होगी.”
कोबी ब्रायंट ने साल 2000, 2001 और 2002 में लेकर्स के उस दौर के दिग्गज शकील ओ'नील( Shaquille O’Neal ) के साथ मिलकर टीम को NBA चैंपियन बनाया. इसके बाद में उन्होंने 2009 और 2010 में भी लेकर्स के लिए दो और खिताब जीते. साल 2016 में अपने आखिरी NBA गेम में 60 प्वाइंट लेकर ब्रायंट ने खेल को अलविदा कह दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)