ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी बॉक्सर से डर नहीं, लेकिन अपनी ताकत पर करना है कामः पंघाल

अमित पंघाल ने इसी साल अपना भार वर्ग बदला था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने अमित पंघाल ने कहा है कि उन्हें लंबे कद के मुक्केबाजों के खिलाफ खेलने में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक से पहले उन्हें अपने पंच की ताकत और बढ़ानी होगी.

पंघाल ने इसी साल अपना भारवर्ग बदला है. इससे पहले वो 48 किलो में उतरते थे लेकिन इस साल वो 52 किलो में उतर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह साल पंघाल के लिए अब तक काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस साल अप्रैल में 52 किग्रा के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हु जिंगुआन को हराकर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और अब वह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने हैं.

पंघाल ने लाइट फ्लाइवेट के 48 किलोग्राम भार वर्ग में पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन ओलंपिक में 48 किग्रा भार वर्ग नहीं होने के कारण पंघाल ने उसके बाद 52 किग्रा वर्ग में उतने का फैसला किया क्योंकि 52 किग्रा एक ओलंपिक भार वर्ग है.

पंघाल ने रुस के एकातेरिनबर्ग में हुई विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिन में भाग लेकर स्वदेश लौटने के बाद सोमवार को आईएएनएस से कहा,

“मैंने हमेशा लंबे मुक्केबाजों के साथ अभ्यास किया है. 52 किग्रा में मैं हमेशा छोटा रहता हूं. मैंने अपने से लंबे मुक्केबाज के खिलाफ भी खेला है.”

उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी ताकत और पॉवर में और ज्यादा सुधार करने की जरूरत है. उन्हें फाइनल में रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण जीतने वाले उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

“मुझे लगता है कि अभी मुझे अपनी ताकत और पावर पर और ज्यादा काम करने की जरूरत है. मैंने इसलिए ही 48 किग्रा से 52 किग्रा में खेलने का फैसला किया था. उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज काफी मजबूत हैं. फाइनल में मेरा प्रतिद्वंद्वी ओलंपिक चैंपियन था. मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया, लेकिन अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है.”
अमित पंघाल
0

पंघाल सेमीफाइनल में अपने से कहीं लंबे कजाकिस्तान के साकेन बिबोसीनोव से भिड़े थे.

उन्होंने कहा,

“मैं अपने प्रतिद्वंद्वी के जितना करीब हो सके, रहने की कोशिश करता हूं क्योंकि इससे मुझे उनके अधूरे घूंसे को रोकने में मदद मिलती है. इसके बाद मैं अपने मुक्कों को ठीक से लगा सकता हूं और अगर ऐसा होता है तो फिर विरोधी मुक्केबाज अनियंत्रित हो जाता है.”

पंघाल को अब अगले महीने चीन के वुहान में होने वाले सैन्य विश्व खेलों में हिस्सा लेना हैं.

उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों के खिलाफ मुकाबला करूंगा, जिनका सामना मैं यहां नहीं कर सकता क्योंकि उनमें से ज्यादातर मुक्केबाज सेना में हैं. ओलंपिक क्वालीफायर में खेलने के लिए यहां का अनुभव काफी काम आएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×