कोहनी की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे भारत के अनुभवी भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीरज ने साउथ अफ्रीका में जारी एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि साउथ अफ्रीकी फेडरेशन से की है कि यह टूर्नामेंट मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल टूर्नामेंट था, जिसके चलते ओलंपिक क्वालीफिकेशन हो गया.
नीरज ने अपने पिछले प्रतियोगिता में 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में उतरे थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था.
कोहनी की चोट के कारण वह 2019 में लंबे समय तक बाहर ही रहे. सर्जरी के बाद लंबे वक्त तक नीरज का रिहैब चलता रहा. हालांकि माना जा रहा था कि नीरज अक्टूबर के आखिरी में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से वापसी करेंगे, लेकिन वो उस वक्त तक अपनी सर्जरी से उबर नहीं पाए थे.
सर्जरी के बाद उनका ये पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट था और वापसी के साथ ही उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. नीरज को टोक्यो में भारत की मेडल की बड़ी उम्मीद माना जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)