ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोट के बाद पहले ही टूर्नामेंट में नीरज ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

नीरज चोपड़ा के नाम जैवलिन थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोहनी की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे भारत के अनुभवी भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीरज ने साउथ अफ्रीका में जारी एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर की दूरी के साथ इसी साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने कहा कि उन्होंने इस बात की पुष्टि साउथ अफ्रीकी फेडरेशन से की है कि यह टूर्नामेंट मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल टूर्नामेंट था, जिसके चलते ओलंपिक क्वालीफिकेशन हो गया.

नीरज ने अपने पिछले प्रतियोगिता में 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में उतरे थे, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था.

कोहनी की चोट के कारण वह 2019 में लंबे समय तक बाहर ही रहे. सर्जरी के बाद लंबे वक्त तक नीरज का रिहैब चलता रहा. हालांकि माना जा रहा था कि नीरज अक्टूबर के आखिरी में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से वापसी करेंगे, लेकिन वो उस वक्त तक अपनी सर्जरी से उबर नहीं पाए थे.

सर्जरी के बाद उनका ये पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट था और वापसी के साथ ही उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. नीरज को टोक्यो में भारत की मेडल की बड़ी उम्मीद माना जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×