टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. नीरज ने मेंस जेवलिन थ्रो के अपने दूसरे प्रयास में 87.5 मीटर भाला फेंका. यह उनका बेस्ट रहा.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने एकमात्र थ्रो के साथ क्वालीफाई किया था और यह 86.65 मीटर का शानदार प्रयास था. वह एथलेटिक्स में पदक पाने के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थें. 23 वर्षीय नीरज इस समय दुनिया में चौथे स्थान पर है और क्वालीफिकेशन में शानदार पहले थ्रो के बाद पुरुषों की भाला फेंक के फाइनल में पहुंचे.
क्यों थी फाइनल ने नीरज चोपड़ा से उम्मीद
जहां तक वर्ष 2020 के बेस्ट थ्रो की बात है, नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर थें. साल 2021 के अबतक के बेस्ट थ्रो को देखते हुए नीरज चोपड़ा चौथे नंबर पर हैं. फ़ाइनल मुकाबले में मौजूद 12 एथलीट के अब तक के बेस्ट थ्रो के आधार पर, नीरज के पास 5 वां सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. वेटर, जर्मनी के वेबर और चेक गणराज्य के दो थ्रोअर ने नीरज से लंबा थ्रो फेंका था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)