ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्यप का अच्छा प्रदर्शन जारी, कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह

कश्यप ने आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रिया ओपन का खिताब जीता था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंचियोन में चल रहे इस टूर्नामेंट में कश्यप ने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के जान ओ जोर्गेन्सन को सीधे गेमों में 24-22, 21-8 से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, कश्यप ने छह बार डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना किया था जिसमें उन्हें केवल दो जीत मिली थी और चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस बार जोर्गेन्सन को हराने के लिए कश्यप ने केवल 37 मिनट का समय लिया.

फाइनल में कश्यप का सामना मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन और वर्ल्ड चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा से होगा. मोमोटा और कश्यप आज तक सिर्फ 2 बार भिड़े हैं और दोनों बार मोमोटा ने जीत दर्ज की.

दोनों के बीच आखिरी बार 2015 के इंडोनेशिया ओपन में टक्कर हुई थी, जिसमें कड़े मुकाबले में मोमोटा ने कश्यप को 21-12, 17-21, 19-21 से हरा दिया था.

कश्यप ने आखिरी बार 2018 के ऑस्ट्रिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से वो कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं. हालांकि वर्ल्ड नंबर 1 मोमोटा से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा.

कश्यप टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी बचे हैं. महिला सिंगल्स वर्ग में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और पुरुष सिंग्लस में बी साई प्रणीत पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×