ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोक्यों में सिंधु लेंगी इंडोनेशिया ओपन के फाइनल की हार का बदला?

पीवी सिंधु ने जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि प्रणॉय बाहर हो गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और बी.साई प्रणीत ने टोक्यो में चल रहे 750,000 डॉलर की ईनामी राशि वाले जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जबकि एचएस प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा.

पांचवी सीड सिंधु ने गुरुवार को दूसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जापान की आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से मात दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले गेम में सिंधु लय में नजर नहीं आईं और शुरूआत से ही जापानी खिलाड़ी का पलड़ा भारी नजर आया. ओहोरी ने 21-12 से पहला गेम अपने नाम करके बड़े उलटफेर का संकेत दिया.

भारतीय खिलाड़ी हालांकि, दूसरे गेम में अपनी लय पकड़ने में कामयाब रही. सिंधु ने अपनी तेजी और लंबाई का शानदार उपयोग किया और 21-10 से दमदार जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में वापसी कर ली.

तीसरे सेट में ओहोरी की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन सिंधु ने 8-4 की बढ़त बना ली. जापानी खिलाड़ी ने स्कोर 8-6 करते हुए वापसी करने का प्रयास किया. हालांकि, वह मैच में सिंधु के आसपास भी नहीं पहुंच पाई और 21-13 से हार गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच करीब एक घंटे तक चला.

क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिनके खिलाफ उनका 10-5 का रिकॉर्ड है. यामागुची ने हाल में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में सिंधु को शिकस्त दी थी और अब भारतीय खिलाड़ी के पास उस हार का बदला लेने का मौका है.

प्रणीत भी आगे बढ़े, प्रणॉय बाहर

पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत ने दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के कांटा सुनीयामा को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से शिकस्त दी.

भारतीय खिलाड़ी ने शुरूआत से ही दमदार खेल दिखाया और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का मौका न देते हुए 45 मिनट में ही मुकाबला जीत लिया. क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे के खिलाफ होगा. पहले दौर में भी प्रणीत ने जापानी खिलाड़ी को ही मात दी थी.
पीवी सिंधु ने जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि प्रणॉय बाहर हो गए
क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे से होगा
(फोटोः ट्विटर/@BAI_Media)

एक अन्य मैच में प्रणॉय को डेनमार्क के रासमस गेमके के खिलाफ 48 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

इस बीच, भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

0

दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी ने चीन के हुआंग शियांग और लियू चेंग की जोड़ी को तीन सेट तक चले कड़े मैच में 15-21, 21-11, 21-19 से पराजित किया. यह मुकाबला 53 मिनट तक चला.

मिक्स्ड डबल्स में सात्विसाइराज रेंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को चौथी सीड इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंद्रे सेतियावान की जोड़ी से 16-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×