ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया ओपन में खिताब के करीब आकर चूकी पीवी सिंधु

पीवी सिंधु का 2019 में ये पहला फाइनल मैच था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पांचवीं सीड सिंधु को रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी. इसके साथ ही सिंधु इस साल का अपना पहला खिताब जीतने से चूक गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह कड़ा मुकाबला 51 मिनट तक चला और सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत दमदार रही और एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था. इसके बाद, सिंधु ने 11-8 से बढ़त बना ली. हालांकि, चौथी सीड जापानी खिलाड़ी ने दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में भी सिंधु ने यामागुची को टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई. यामागुची के खिलाफ सिंधु की ये पांचवी हार थी. हालांकि सिंधु ने 10 मैचों में जीत भी दर्ज की है.

सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराया था. सिंधु ने 46 मिनट में यह मैच अपने नाम किया था.

0

हालांकि इस हार के बावजूद सिंधु और भारतीय फैंस के लिए एक राहत की बात है कि पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में फॉर्म में लौट आईं और अपनी पुरानी लय में दिखी.

सिंधु अब 23 जुलाई से टोक्यो में होने वाले जापान ओपन में हिस्सा लेंगी. उनके अलावा भारत की ओर से साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

(IANS इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×