ADVERTISEMENTREMOVE AD

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप: फाइनल मुकाबले में आमने सामने सिंधु-ओकुहारा 

नोजोमी औक सिंधु के बीच हुए 110 मिनट के मुकाबले को बैडमिंटन की दुनिया का सबसे मशहूर मुकाबला माना जाता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबलमें पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. सिंधु ने पहला गेम 21-7 से अपने नाम कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिंधु ने पहले गेम के पहले हाफ में 11-2 की बढ़त हासिल की. पहला प्वाइंट गंवाने के बाद लगातार 8 प्वाइंट अपने नाम किए. इसके बाद भी सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि ओकुहारा ने कुछ प्वाइंट्स हासिल किए लेकिन सिंधु को पहला गेम जीतने से नहीं रोक सकी.

स्विट्जरलैंड के बासेल में हो रहे फाइनल में सिंधु के पास चैंपियनशिप में पहली बार गोल्ड जीतने का मौका है.

मशहूर है ओकुहारा-सिंधु की टक्कर

ओकुहारा और सिंधु की टक्कर दुनिया भर में प्रसिद्धि पा चुकी है. ग्लॉसगो वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 में दोनों के बीच 110 मिनट का जोरदार मुकाबला हुआ था. इसमें ओकुहारा की जीत हुई थी. इसे बैडमिंटन इतिहास के सबसे शानदार मैचों में से एक माना जाता है.

बता दें अभी तक ओकुहारा और सिंधु के बीच 15 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें ओकुहारा ने 8 और सिंधु ने 7 मैच जीते हैं. इस चैंपियनशिप में सिंधु लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची हैं. पिछले दोनों बार उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. ओकुहारा इस वक्त दुनिया की चौथे नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वहीं पी वी सिंधु इस वक्त रैंकिंग में पांचवे पायदान पर हैं.

कहां देखें-

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी. वहीं टेलीविजन पर मैच देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट 1 HD, स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट सेलेक्ट 2 HD चैनल पर जा सकते हैं.

पढ़ें ये भी: ‘शर्टलेस’ बुमराह हो गए ट्रोल, लेकिन अपने जवाब से किया क्लीन बोल्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×