ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाईलैंड ओपन से सिंधु ने लिया नाम वापस, कोर्ट में उतरेंगी साइना

साइना नेहवाल 2 टूर्नामेंट के बाद इस टूर्नामेंट के लिए कोर्ट में वापसी करेंगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार 30 अगस्त से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं.

सिंधु ने हाल ही में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने हरा दिया था. वहीं जापान ओपन में सिंधु क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय बैडमिंटन संघ ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की.

वहीं चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन से दूर रहने के बाद सायना पहली बार कोर्ट पर उतरेंगी. साइना पहले राउंड में 31 अगस्त को थाईलैंड की ही चाइवान से भिड़ेंगी.

सिंधु के अलावा जापान की नोजोमी ओकुहारा, अकाने यामागुची और वर्ल्ड नंबर-1 ताइवान की ताइ जु यिंग जैसी स्टार खिलाड़ियों ने भी थाईलैंड ओपन से नाम वापस ले लिया है.

सिंधु ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम क्यों वापस लिया है, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिंधु का ध्यान बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप पर है, जिसका आयोजन स्विट्जरलैंड में 19 से 25 अगस्त तक होना है.

यह साल सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा है. बीते 15 दिनों में ही वह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारीं और उसके बाद जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी हार गईं.

वहीं पुरुषों के सिंगल्स में भारत की ओर से किदांबी श्रीकांत, पी. कश्यप, एचएस प्रणॉय और बी साई प्रणीत समेत 7 खिलाड़ी उतरेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×