ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाइलैंड ओपन के फाइनल में PV सिंधु, नोजोमी ओकुहारा से होगा मुकाबला

थाइलैंड की तुंजुंग को सिंधु ने 2-1 से दी करारी शिकस्त 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बैडमिंटन स्टॉर पी वी सिंधु थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं. सिंधु ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग को तीन सेट में 2-1 से हराया. फाइनल में सिंधु का मुकाबला मशहूर जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से होगा.

सिंधु और तुंजुंग के बीच पहले सेट में जोरदार मुकाबला हुआ. आखिर में सिंधु ने 23-21 से सेट जीत लिया. दूसरे सेट में सिंधु का ध्यान भटका, जिसका तुंजुंग ने बखूबी फायदा उठाया और 21-16 से सेट जीत लिया. सिंधु ने तीसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और तुंजुंग को बुरी तरह 21-9 से हराया.

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने मलेशिया की सोनिया को सीधे सेट में 21-17, 21-13 से मात दी थी. सोनिया से सिंधु 2011 में अंडर-19 एशिया यूथ चैंपियनशिप में हारी थीं. इस तरह उस हार का बदला भी सिंधु ने ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटन की दुनिया में प्रसिद्ध है ओकुहारा और सिंधु की टक्कर

ओकुहारा और सिंधु की टक्कर दुनिया भर में प्रसिद्धि पा चुकी है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में ग्लॉसगो में दोनों के बीच 110 मिनट का जोरदार मुकाबला हुआ था. इसमें ओकुहारा की जीत हुई थी. इसे बैडमिंटन इतिहास के सबसे शानदार मैचों में से एक माना जाता है.

पिछली बार दोनों के बीच ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मुकाबला हुआ था. इसमें सिंधु ने 2-1 से ओकुहारा को मात दी थी. सिंधु अभी तक ओकुहारा को 5 बार हरा चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×