ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर की वुशु गर्ल सादिया तारिक ने मॉस्को में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

15 वर्षीय सादिया तारिक कश्मीर के बेमिना श्रीनगर इलाके की रहने वाली हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मॉस्को में चल रही मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप (Moscow Wushu Stars championship) के फाइनल मुकाबले में कश्मीर की गोल्डन गर्ल सादिया तारिक (Sadia Tariq) ने शनिवार, 26 फरवरी को गोल्ड मेडल जीता और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सादिया ने मौजूदा चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रूस की प्रतिद्वंदी को हराकर यह जीत हासिल की है. इस गोल्ड मेडल के लिए सादिया तारिक चैंपियनशिप में कुल तीन फाइट लड़ीं और तीनों में कजाकिस्तान, चेक गणराज्य और रूस के अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाई.

सादिया को उनकी जीत पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि “मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए सादिया तारिक को बधाई. उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी. भविष्य के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं”

छोटी उम्र में बड़े कमाल

15 वर्षीय सादिया तारिक कश्मीर के बेमिना श्रीनगर इलाके की रहने वाली हैं और अभी राजबाग श्रीनगर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में 10 वीं कक्षा में पढ़ती हैं.

सादिया जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में लगातार दो बार गोल्ड मेडल विजेता भी हैं. सादिया जम्मू-कश्मीर की एकमात्र वुशु प्लेयर हैं जिन्होंने भारत के 38 प्लयेर्स के साथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इसमें पूरे भारत के 23 जूनियर और 15 सीनियर वुशु खिलाड़ी शामिल हैं.

सादिया ने हाल ही में जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. इस चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×