ADVERTISEMENTREMOVE AD

सायना नेहवाल को डेनमार्क ओपन फाइनल में मिली मात

यिंग ने पहली बार डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉमलवेल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल रविवार को दूसरी बार डेनमार्क ओपन खिताब जीतने से चूक गईं. सायना को महिला एकल वर्ग के फाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने मात दे दी.

वर्ल्ड नंबर-1 यिंग ने सायना को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 13-21, 21-6 से मात देकर पहली बार डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले गेम को यिंग ने 15 मिनट के भीतर 21-13 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में सायना ने वापसी की और यिंग को पछाड़ते हुए 21-13 से जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली. इसके बाद तीसरे गेम में यिंग ने पूरी तरह से सायना पर दबाव बनाए रखा और उन्हें प्वाइंट्स हासिल करने के मौके नहीं दिए. इस कारण सायना को तीसरे गेम में यिंग के खिलाफ 6-21 से हार मिली और उन्हें खिताब से भी हाथ धोना पड़ा.

पहली बार सायना ने ही जीता था खिताब

सायना ने 2012 में डेनमार्क ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. हालांकि, वह दूसरी बार इस खिताब को नहीं जीत पाईं. इस खिताबी जीत के साथ ही यिंग किसी भी वर्ग में डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट जीतने वाली चीनी ताइपे की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

वर्ल्ड नंबर-10 सायना और यिंग के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से 13 मुकाबले यिग ने जीते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×