वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला पदक दिला दिया है. संकेत सरगर (Sanket Sargar) ने शनिवार को 55 किग्रा पुरुष फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. मलेशिया के Mohamad Aniq bin Kasdan ने अपने आखिरी प्रयास में सफलतापूर्वक 142kg वेट लिफ्ट कर गोल्ड मेडल जीत लिया.
महाराष्ट्र के सांगली से आने वाले संकेत सरगर फाइनल में गोल्ड मेडल के एकदम नजदीक दिख रहे थे क्योंकि वे पूरे मुकाबले में अधिकांश वक्त नंबर वन पोजीशन पर थे. लेकिन 'क्लीन एंड जर्क' दौर की दूसरी लिफ्ट में उन्हें कोहनी में इंजरी हो गयी और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
संकेत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 113 किलोग्राम भार उठाकर स्नैच इवेंट में स्पष्ट रूप से सबसे आगे रहे. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क में भी शानदार शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने पहले प्रयास में 135 किग्रा भार उठाया. हालांकि फिर 139 किग्रा उठाने के अपने दोनों प्रयासों में वे असफल रहे. उन्होंने कुल 248 किलोग्राम (113 किग्रा + 135 किग्रा) भार उठाया.
अंतिम तक नंबर वन पोजीशन पर चल रहे संकेत के गोल्ड वाले सपनों को झटका उनका मलेशियाई प्रतिद्वंदी ने दिया. मलेशियाई बिन कसदन मोहम्मद अनीक ने एक गेम रिकॉर्ड बनाते हुए अपने आखिरी प्रयास में 142 किग्रा उठा लिया जिससे उनका टोटल 249 किग्रा (107 किग्रा + 142 किग्रा) हो गया.
अभी भी वेटलिफ्टिंग में भारत की गोल्ड की उम्मीद जिन्दा है. आज ही आगे पी गुरुराजा (61 किग्रा), ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किग्रा) और एस बिंद्यारानी देवी (55 किग्रा) अपने-अपने वेटलिटिंग इवेंट में गोल्ड के लिए प्रयास करेंगी.
"मैं खुश हूं लेकिन दुखी भी"
संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा कि "मैं खुश हूं लेकिन दुखी भी हूं क्योंकि मैं गोल्ड मेडल नहीं जीत सका. पिछले 4 सालों से मैंने गोल्ड के लिए तैयारी की थी लेकिन कोहनी की इंजरी के कारण इसे जीत नहीं पाया."
PM मोदी ने दी बधाई
वेटलिफ्टर संकेत सरगर को सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है. उन्होंने 'ट्वीट करते हुए लिखा कि "कॉमन वेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने के लिए संकेत सरगर को बधाई. आपकी अपार मेहनत ने आपको सफलता दी है और भारत का गौरव बढ़ाया है. भारत के पदक तालिका की शुरुआत के रूप में मेरी शुभकामनाएं"
पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि
"संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! उनका प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल हासिल करना कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए एक शानदार शुरुआत है. उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और किरेन रिजिजू ने भी सरगर को उनकी जीत पर बधाई दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)