दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान सुशील कुमार का अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया. सुशील शुक्रवार 20 सितंबर को कजाखस्तान के जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप से बाहर हो गए और ओलम्पिक का टिकट नहीं कटा पाए.
भारतीय खिलाड़ी को 74 किग्रा वर्ग के पहले दौर में अजरबैजान के खाद्जिमुराद गद्जियेव के खिलाफ 9-11 से हार झेलनी पड़ी थी.
इसके बाद सुशी को उम्मीद थी कि अगर गद्जियेव फाइनल में पहुंचते हैं तो सुशील को रेपेचाज राउंड में मौका मिलेगा, लेकिन अजरबैजान के खिलाड़ी को अमेरिका के जॉर्डन बुरोग्स ने क्वार्टर फाइनल में 8-1 के बड़े अंतर से मात दी.
सुशील ने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलम्पिक में पदक जीते थे. इसके अलावा सुशील ने 2010 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड भी जीता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले वो इकलौते भारतीय हैं. सुशील 8 साल बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरे थे.
अन्य पहलवान भी बाहर
सुशील के अलावा, किरण मोर और प्रवीण राणा भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. मोर को 70 किलो वर्ग के पहले दौर के मैच में उज्बेकिस्तान के इख्तियार नवरुजोव ने 7-0 के बड़े अंतर से हराया था.
रूस के डेविड बेएव ने क्वार्टर फाइनल में नवरुजोव को 11-5 से करारी शिकस्त दी और भारतीय खिलाड़ी रेपेचाज के जरिए मेडल जीतने की उम्मीदों को खत्म कर दिया.
वहीं प्रवीण को 92 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में यूक्रेन के लिउबोमेयर सगालीकुक ने 8-0 के बड़े अंतर से मात दी थी. सगालीकुक को क्वार्टर फाइनल में ईरान के अलीरेजा कारिमिमाचियानी ने 12-2 से करारी शिकस्त दी.
बजरंग ने दिलाया ब्रॉन्ज
हालांकि भारत की मेडल की उम्मीदें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. सेमीफाइनल में हार के बाद शुक्रवार को ही बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जीत हासिल की. 65 किलो में वर्ल्ड नंबर 1 बजरंग ने मंगोलिया के पहलवान टुमुर ओचिर के 8-7 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता
वहीं 57 किलो में भारत के युवा पहलवान भी ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे. रवि को सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन 6-4 से हरा दिया था. रवि कुमार पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरे हैं.
खास बात ये है कि दोनों ने भारत के लिए टोक्यो 2020 ओलंपिक का कोटा हासिल किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)