ADVERTISEMENTREMOVE AD

Australia: नोवाक जोकोविच ने जीता केस, ऑस्ट्रेलिया ने किया था वीजा रद्द

अदालत में मामला जीतने के बाद नोवाक अब ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व प्रसिद्ध टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को कोर्ट के आदेश के बाद इमीग्रेशन हिरासत (डिटेंशन) केंद्र से छोड़ दिया गया है. नोवाक का ऑस्ट्रेलिया का वीजा रद्द होने के बाद मामला अदालत में चला गया था जिसकी सुनवाई के दौरान 10 जनवरी को उन्हें रिहा कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अदालत में मामला जीतने के बाद नोवाक अब ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया था, क्योंकि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली हुई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर कड़े नियम हैं औ वैक्सीन जरूरी है.

लेकिन नोवाक ने वैक्सीन नहीं ली है वो वैक्सीन को अनिवार्य बनाने के खिलाफ रहे हैं और सार्वजनिक मंचों पर वैक्सीन के खिलाफ कई बार अपनी बात रख चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने आए नोवाक का वीजा आते ही वैक्सीनेशन ना होने के कारण सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया और उन्हें चार दिन तक इमीग्रेशन हिरासत में रखा गया ताकि वह देश में दाखिल न हो सके. लेकिन वो इस मामले को कोर्ट में ले गए और केस जीत गए.

0

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा था कि नोवाक को खेल में भाग लेने की अनुमति विक्टोरिया की प्रांतीय सरकार (ब्रिटेन) ने दी है. जिसके बाद देश के गृह मंत्री ने कहा कि संघीय सरकार नियमों का पालन करेगी जिसके बाद नोवाक का वीजा रद्द कर दिया गया.

लेकिन अब केस जीतने के बाद नोवाक देश में दाखिल हो सकते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी को मेलबर्न में शुरू होने वाला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×