विश्व प्रसिद्ध टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को कोर्ट के आदेश के बाद इमीग्रेशन हिरासत (डिटेंशन) केंद्र से छोड़ दिया गया है. नोवाक का ऑस्ट्रेलिया का वीजा रद्द होने के बाद मामला अदालत में चला गया था जिसकी सुनवाई के दौरान 10 जनवरी को उन्हें रिहा कर दिया गया है.
अदालत में मामला जीतने के बाद नोवाक अब ऑस्ट्रेलिया में रह सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया था, क्योंकि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली हुई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर कड़े नियम हैं औ वैक्सीन जरूरी है.
लेकिन नोवाक ने वैक्सीन नहीं ली है वो वैक्सीन को अनिवार्य बनाने के खिलाफ रहे हैं और सार्वजनिक मंचों पर वैक्सीन के खिलाफ कई बार अपनी बात रख चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने आए नोवाक का वीजा आते ही वैक्सीनेशन ना होने के कारण सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया और उन्हें चार दिन तक इमीग्रेशन हिरासत में रखा गया ताकि वह देश में दाखिल न हो सके. लेकिन वो इस मामले को कोर्ट में ले गए और केस जीत गए.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा था कि नोवाक को खेल में भाग लेने की अनुमति विक्टोरिया की प्रांतीय सरकार (ब्रिटेन) ने दी है. जिसके बाद देश के गृह मंत्री ने कहा कि संघीय सरकार नियमों का पालन करेगी जिसके बाद नोवाक का वीजा रद्द कर दिया गया.
लेकिन अब केस जीतने के बाद नोवाक देश में दाखिल हो सकते हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी को मेलबर्न में शुरू होने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)