ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाईलैंड ओपनः सात्विकसाईराज और चिराग ने रचा इतिहास,जीता डबल्स खिताब

दोनों ने फाइनल में चीन की जोड़ी को हराया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. दोनों ने पुरुषों के डबल्स फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन चीन के ली जुन हुई और यू चेन लियु को 21-19, 18-21 और 21-18 से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बन गए. इसके साथ ही दोनों सुपर 500 का खिताब जीतने वाली पहली जोड़ी भी हैं.

इतना ही नहीं, सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की नई रैंकिंग में पुरुषों की डबल्स में नौवें पायदान पर पहुंच जाएंगे.

दोनों जोड़ियों की बीच यह अब तक का दूसरा मुकाबला था. इससे पहले, इसी साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में चीनी जोड़ी ने 21-19, 21-18 से जीत दर्ज की थी.

फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय जोड़ी के लिए शानदार रही. उसने ज्यादा गलतियां न करते हुए पहले गेम में 9-6 से बढ़त बना ली. चीनी खिलाड़ियों ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय जोड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे रही.

इसके बाद, सात्विक और चिराग ने थोड़ा संयम खोया, जिसके कारण स्कोर 15-15 से बराबर हो गया. हालांकि, भारतीय जोड़ी आगे निकलने में कामयाब रही और चीनी खिलाड़ियों के एक गेम प्वाइंट बचाने के बावजूद 21-19 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली.

दूसरे गेम के शुरुआत में भारतीय जोड़ी 5-2 से आगे रही और फिर 11-9 से बढ़त बना ली. इस बार चीनी खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहे. वे मुकाबले को 14-14 से बराबरी पर ले आए और फिर 21-18 से जीत दर्ज करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया.

चीनी जोड़ी के लिए तीसरे गेम की शुरुआत दमदार रही. उसने 5-2 से बढ़त बनाई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहे और मुकाबले को 14-14 से बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके बाद, पूरे मुकाबले सात्विक और चिराग की जोड़ी कभी पीछे नहीं हुई और इतिहास रच दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×