भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सोमवार शाम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में देश के ओलंपिक पदक विजेताओं (Olympic Winners को सम्मानित करेगा. भारत ने सात पदक जीतकर पदकों के लहाज से ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है. इशमें भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण हासिल किया है. भारत के लिए पिछली सबसे बड़ी संख्या लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में छह पदकों के साथ थी.
दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में आज शाम को सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है.
ध्यानचंद स्टेडियम के प्रशासक चंद्र भूषण प्रसाद ने सुरक्षा के लिए अनुरोध करते हुए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को एक पत्र में कहा, ओलंपिक पदक विजेता को नई दिल्ली पहुंचेंगे और उन्हें मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा.
स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा के अलावा भारोत्तोलक मीराबाई चानू (रजत), पहलवान रवि दहिया (रजत), बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (कांस्य), पहलवान बजरंग पुनिया (कांस्य), मुक्केबाज लवलीना बोरगोबेन (कांस्य) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम (कांस्य) को सम्मानित किया जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)