ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: दुनिया की सबसे तेज महिला धावक, तैराक-टोक्यो के 14 यादगार रिकॉर्ड

Tokyo Olympics में कैलेब ड्रेसेल ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज तैराक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का समापन हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी खेलों के महाकुंभ में कई नए रिकॉर्ड बने और कुछ पुराने टूटे. आइए जानते हैं ऐसे 14 रिकॉर्ड्स के बारे में जो टोक्यो ओलंपिक 2020 में देखने को मिले...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. कैलेब ड्रेसेल तैराकी 100 और 50 मीटर 

अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल (Caeleb Dressel) एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए टोक्यो 2020 ओलंपिक की 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट का स्वर्ण अपने नाम किया है. अपने ही पूर्व विश्व रिकॉर्ड 49.50 सेकंड को ध्वस्त करते हुए ड्रेसेल ने यह रेस 49.45 सेकंड में पूरी की और फाइनल में हंगरी के नंबर एक तैराक क्रिस्टोफ मिलाक (Kristof Milak) 49.68 को पराजित करते हुए स्वर्ण अपने नाम किया. कैलेब ड्रेसेल ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में भी न केवल स्वर्ण जीता बल्कि एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड (21.07) भी बनाया है.

2. जैकब इंगेब्रिग्त्सेन, 1500 मीटर दौड़

नॉर्वे के जैकब इंगेब्रिग्त्सेन (Jakob Ingebrigtsen) ने 1500 मीटर दौड़ में किया नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित, जीता ख़िताब. अपने ओलंपिक करियर की अद्भुत शुरुआत करते हुए नॉर्वे के जैकब ने विश्व चैंपियन टिमोथी (Timothy Cheruiyot) को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक जीता. इतना ही नहीं उन्होंने इस जीत के दौरान नया ओलंपिक रिकॉर्ड (3:28.32) भी बनाया. वहीं विश्व चैंपियन केन्या के टिमोथी (3:29.01) ने रजत पदक जीता.

3. सिडनी मैकलॉघलिन, 400 मीटर महिला बाधा दौड़

अमेरिकी धावक सिडनी मैकलॉघलिन (Sydney McLaughlin) ने 400 मीटर हर्डल रेस यानी बाधा दौड़ में अपने कॅरियर का पहला स्वर्ण पदक टोक्यो 2020 ओलंपिक में जीत लिया है और ऐसा करते हुए उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. सिडनी मैकलॉघलिन (51.46) ने फाइनल में अपने ही देश की डैलिल्लाह मुहम्मद (51.58) और नीदरलैंड की फेमके बोल (52.03) को पराजित करते हुए ओलंपिक गोल्ड जीता.

4. कार्स्टन वारहोम, 400 मीटर हर्डल्स पुरुष रेस

नॉर्वे के विश्व चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड होल्डर कार्स्टन वारहोम (Karsten Warholm) ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की 400 मीटर हर्डल्स पुरुष प्रतियोगिता रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण जीता. फाइनल में कार्स्टन ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड (46.70) को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान (45.94) स्थापित किया और स्वर्ण अपने नाम किया.

0

5. फेथ किपयेगोन, 1500 मीटर रेस महिला

केन्या की फेथ किपयेगोन ने अपने रियो स्वर्ण का शानदार बचाव किया. उन्होंने नए समय रिकॉर्ड 3:53.11 के साथ टोक्यो ओलंपिक में महिला 1500 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता.

6. रोजस, ट्रिपल जंप 

वेनेजुएला की यूलिमार रोजस (Yulimar Rojas) ने विश्व रिकॉर्ड बनाया और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में महिलाओं की ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीता. रोजस ने फाइनल में अपने पहले प्रयास के साथ 15.67 मीटर की जंप पूरी करके इनेसा क्रैवेट्स (Inessa Kravets) के 15.50 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा.

7. नीदरलैंड, पुरुष ट्रैक साइकिलिंग टीम स्प्रिंट

टोक्यो 2020 में साइकिलिंग ट्रैक प्रतियोगिता में ग्रेट ब्रिटेन के वर्चस्व को समाप्त करते हुए नीदरलैंड ने पुरुष टीम स्प्रिंट स्वर्ण जीता और नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. नीदरलैंड की टीम ने स्वर्ण के सबसे मजबूत दावेदार ग्रेट ब्रिटेन को हराते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और 41.431 सेकंड का नया ओलंपिक रिकॉर्ड रचा. पिछले तीन ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाली ग्रेट ब्रिटेन के हाथ इस बार सिर्फ रजत पदक लगा.

8. इलेन थॉम्पसन-हेरा, 100 मीटर महिला दौड़

जमैका की इलेन थॉम्पसन-हेरा ने महिलाओं के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की 33 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 10.61 सेकंड का समय लिया जो ग्रिफिथ जॉयनर के 1988 सियोल ओलंपिक में बनाए 10.62 सेकंड के रिकॉर्ड से बेहतर है.

9. शी जियोंग, 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग

चीन के शी जियोंग (SHI Zhiyong) ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टोक्यो ओलंपिक के पुरुष 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग का स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने स्नैच में नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 166 किग्रा उठाया और फिर क्लीन एंड जर्क में 198 किग्रा उठाकर एक और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. इस प्रकार 364 किग्रा के कुल स्कोर ने उनके पुराने विश्व रिकॉर्ड को एक किग्रा से बेहतर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. लाशा तलखदजे , वेटलिफ्टिंग, +109 किग्रा वर्ग

जॉर्जियाई वेटलिफ्टर लाशा तलखदजे (Lasha Talakhadze) ने पहले स्नैच में 223 किग्रा उठाया, जो पहला विश्व रिकॉर्ड था, फिर क्लीन एंड जर्क में 265 किग्रा उठा, जो दूसरा विश्व रिकॉर्ड था और यदि हम दोनों भारों को जोड़ते हैं, जो यह 488 किग्रा बनाता है, तो तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड था।

11. रयान क्राउजर, पुरुष शॉट पुट

अमेरिकी एथलीट रयान क्राउजर ने शॉट पुट इवेंट में अपने देश के विश्व चैंपियन जो कोवाक्स को फाइनल में हराया और एक नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. अंतिम थ्रो में उन्होंने 23.30 मीटर की दूरी पर गोला फेंकते हुए नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया और दूसरा लगातार स्वर्ण भी जीता.

12. कुओ हिंग-चुन, वेटलिफ्टिंग 59 किग्रा महिला वर्ग

चीनी ताइपे की कुओ हिंग-चुन ने वेटलिफ्टिंग 59 किग्रा प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया. उन्होंने स्नैच (103 किग्रा) और क्लीन एंड जर्क (133 किग्रा) दोनों में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 13. चीन, महिला तैराकी 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल

चीन ने विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका को महिला 4x200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में हरा कर स्वर्ण अपने नाम किया. फाइनल में चीन टीम (YANG Junxuan, TANG Muhan, ZHANG Yufei, LI Bingjie) ने 7:40.33 के समय में 800 मीटर दूरी तैर कर स्वर्ण भी जीता और अमेरिका का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

14. ऑस्ट्रेलिया, तैराकी महिला 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले

ऑस्ट्रेलिया की ब्रोंट कैंनबेल (Bronte Campbell), मेग हैरिस (Meg Harris), एमा मैककॉन (Emma McKeon) और केट कैंपबेल (Cate Campbell) ने नया विश्व रिकार्ड कायम करते हुए महिलाओं की 4x100m फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता को 3:29.69 सेकंड से जीता है. नए रिकार्ड के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने इस ओलंपिक इवेंट में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. लंदन 2012 और रियो 2016 के बाद टोक्यो में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना करिश्माई प्रदर्शन दिखाया है. महिलाओं के 4x100m में ऑस्ट्रेलिया अब तक पाँच स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है. पिछला रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया ने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रीयमंडल खेलों में 3:30.05 सेकंड के साथ स्थापित किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×