ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics 2020 में मेडल जीतकर भारत लौटे एथलीट्स, सरकार ने किया सम्मानित

टोक्यो ओलंपिक्स 2020: भारत ने सात मेडल जीतकर ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय एथलीट्स स्वदेस लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी एथलीट्स का जोरदार स्वागत हुआ और बड़ी संख्या में फैंस ने मौजूदगी दर्ज कराई. देश के ओलंपिक पदक विजेताओं को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सम्मानित करेगा.

भारत ने सात मेडल जीतकर ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश वापस लौटने पर नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया समेत सभी एथलीट्स का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. फैंस की भारी भीड़ पर पूनिया ने कहा, "इस तरह का प्यार और सम्मान पाकर बहुत अच्छा लगता है."

टोक्यो ओलंपिक्स में भारत ने एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस ओलंपिक्स में भारत को उसका पहला और इकलौता गोल्ड मेडल दिलाया.

स्नैपशॉट

वेटलिफ्टिंग (49 किलो वीमेंस) में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद, रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग (57 किलो मेंस) में भारत को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया.

  • 01/03

    टोक्यो ओलंपिक्स से भारत लौटे खिलाड़ी

    (फोटो: ट्विटर/@Media_SAI)

  • 02/03

    टोक्यो ओलंपिक्स से भारत लौटे खिलाड़ी

    (फोटो: ट्विटर/@Media_SAI)

  • 03/03

    टोक्यो ओलंपिक्स से भारत लौटे खिलाड़ी

    (फोटो: ट्विटर/@Media_SAI)

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वीमेंस सिंगल बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वीमेंस बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज, रेसलिंग (65 किलो मेंस) में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज और भारतीय मेंस हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

कुल 7 मेडल्स के साथ भारत, टोक्यो ओलंपिक्स में 48वें पायदान पर रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×