ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics:भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल से चूकी,4-3 से जीता ब्रिटेन

Tokyo Olympics 2020 में ठीक एक दिन पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल हासिल किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई. ब्रिटेन ने 4-3 से टीम इंडिया को हरा दिया है. शुरुआती खेल में पिछलड़ने के बाद भारतीय टीम ने बेहतर वापसी की थी लेकिन आखिरी क्वार्टर में ब्रिटेन ने बढ़त को जीत में बदल दिया. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने दो गोल दागे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ठीक एक दिन पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल हासिल किया था.

मैच का हाल

मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई थीं. पहले क्वार्टर में ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दो मौके मिले थे, लेकिन भारत की गोलकीपर सविता पुनिया ने दोनों मौकों पर शानदार बचाव किया. लेकिन ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की और मैच के 16वें मिनट में खेल का पहला गोल किया. ब्रिटेन की तरफ से Ellie Rayer ने फील्ड गोल किया था. गोलपोस्ट के नजदीक भारतीय डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का की स्टिक से लगकर गेंद भारतीय गोल पोस्ट में चली गई.

दूसरा गोल कर ब्रिटेन की टीम ने भारत के लिए टेंशन बढ़ा दी थी. साराह रॉबर्टसन ने 24वें मिनट में गोल किया था. ब्रिटेन की टीम 2-0 से आगे हो गई थी.

भारत ने की थी वापसी

गुरजीत कौर ने टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी कराई और दो गोल दागे. गुरजीत ने 2 मिनट के अंदर दनादन दो गोल कर मैच में भारत की वापसी कराई. गुरजीत ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किए. पहला गोल 25वें मिनट और दूसरा गोल 26वें मिनट में किया.

पिछड़ रही भारतीय टीम ने देखते-देखते लीड ले ली. 28वें मिनट पर भारत ने तीसरा गोल दागकर ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त बनाई. तीसरा गोल वंदना कटारिया ने किया. हालांकि ब्रिटेन की ओर से वेब ने 35वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई. लेकिन 48वें मिनट पर ब्रिटेन की टीम गोल कर 4-3 से आगे हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×