टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए अहम है. बैडमिंटन में शनिवार को निराशा हाथ लगने के बाद पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी. वहीं, मेंस हॉकी टीम भी आज सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी. आयरलैंड पर ब्रिटेन की जीत के बाद वीमेंस हॉकी टीम भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गई है. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:
बॉक्सर सतीश कुमार क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के Bakhodir Jalolov से हारे
भारतीय वीमेंस हॉकी टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीवी सिंधु का मुकाबला आज शाम 5 बजे होगा
मेंस हॉकी में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आज शाम 5:30 बजे खेला जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु से बात की
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीवी सिंधु से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की है.
Hockey: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन पर शानदार 3-1 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आखिरी गोल मैच खत्म होने के महज तीन मिनट पहले हार्दिक सिंह ने किया.
Hockey: 2-1 से आगे भारत
हॉकी में तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है. भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है.