टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) अब तक का सबसे सतरंगी ओलंपिक बन गया है. इस बार ओलंपिक में 30 देशों के 182 से ज्यादा ऐसे एथलीट्स शामिल हुए जो खुलकर खुदकर LGBTQ का हिस्सा मानते हैं. रियो ओलंपिक से इन खिलाड़ियों की तुलना की जाए तो इस बार इनकी संख्या तीन गुना ज्यादा थी. मेडल टैली में इस समूह के पदकों की गणना की जाए जो ये पदक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच जाएंगे.
एक नजर पदक और रैंकिंग पर
आउटस्पोर्ट्स डॉट कॉम ने ऐसे खिलाड़ियों को ट्रैक करके डाटा तैयार किया है. जिसके मुताबिक
कुल 11 स्वर्ण पदक LGBTQ ने अपने नाम किए हैं.
12 सिल्वर मेडल इनकी झोली में आए हैं.
9 ब्रॉन्ज मेडल पर भी इन्होंने कब्जा जमाया है.
इस प्रकार कुल मिलाकर 32 पदक इन्होंने जीते है.
अगर ये सभी खिलाड़ी किसी देश के तौर पर मैदान पर उतरते तो पदक तालिका में 7वें स्थान पर होते.
गोल्ड मेडलिस्ट
टोक्यो ओलंपिक में टीम LGBTQ का अंतिम पदक स्वर्ण फ्रांस के एलेक्जेंड्रा लैक्राबेरे और अमैंडाइन लेनॉड ने हैंडबॉल इवेंट में जीता.
इनके अलावा आयरलैंड के ध्वजवाहक और बॉक्सर केली हैरिंगटन ने 57-60 किग्रा भारवर्ग फाइनल में 5-0 से जीत हासिल की.
वहीं अमेरिका की सू बर्ड, चेल्सी ग्रे, ब्रिटनी ग्रिनर, ब्रेना स्टीवर्ट और डायना टॉरासी, ने बास्केटबॉल फाइनल में जापान को 15 अंकों से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया.
सॉकर इवेंट में कनाडा की क्विन, कदीशा बुकानन, एरिन मैकलियोड, कैलेन शेरिडन और स्टेफ़नी लाबे ने टीम का हिस्सा बनकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
ब्राजील की एना मार्सेला कुन्हा ने तैराकी 10 किमी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
वेनेजुएला की युलिमार रोजास ने ट्रैक और फील्ड इवेंट ट्रिपल जंप में 26 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता.
फ्रांस की जूडो मिक्स्ड टीम के अमांडाइन बुचार्ड ने गोल्ड अपने नाम किया, यह ओलंपिक में उनका दूसरा स्वर्ण पदक है.
न्यूजीलैंड की रग्बी प्लेयर केली ब्रेज़ियर, गेल ब्रॉटन, रूबी तुई और पोर्टिया वुडमैन पदक विजेता टीम का हिस्सा हैं.
न्यूजीलैंड की रोइंग प्लेयर एम्मा ट्विग ने रिटायरमेंट से वापस आकर अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है.
अमेरिका की स्टेफनी डॉल्सन ने 3x3 बास्केटबॉल में टीम को स्वर्ण दिलाने में काफी मदद की.
ग्रेट ब्रिटेन के टॉम डाले गोताखोरी में चौथी बार ओलंपिक में शामिल हुए थे, सार्वजनिक रूप से समलैंगिक घोषित होने बाद ये उनका दूसरा ओलंपिक था. इस बार उन्होंने सिंक्रोनाइज्ड डाइविंग में गोल्ड मेडल जीता है.
सिल्वर मेडलिस्ट
ब्राजील की एना कैरोलिना और कैरल गट्टाज वॉलीबॉल टीम का हिस्सा थीं. स्वर्ण पदक मैच में ब्राजील की टीम यूएसए से सीधे सेटों में हार गयी.
नीदरलैंड के रैमसे एंजेला ने 4x400 रिले में अपने साथियों के साथ इस बार लगातार दो दिन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
स्वीडन की मैग्डेलेना एरिक्सन, लीना हर्टिग, हेडविग लिंडाहल और कैरोलीन सेगेर महिला फुटबॉल वूमेन सॉकर टीम का हिस्सा थीं. इनके हाथ सिल्वर मेडल लगा है. पेनाल्टी शूट में ये कनाडा से हार गईं.
पोलैंड की सेलर जोलांटा ओगर ने पोलैंड के लिए महिलाओं की टू-पर्सन डिंगी में टीम के साथी एग्निज़्का स्क्रीज़िपुलेक के साथ रजत पदक जीता.
फिलीपींस की बॉक्सर नेस्टी पेटेसियो (Nesty Petecio) ने 54-57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता और अपना पदक LGBTQ समुदाय को समर्पित किया.
अमेरिका की हन्ना रॉबर्ट्स ने बीएमएक्स फ्रीस्टाइल में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
अमेरिका की रेवेन सॉन्डर्स ने शॉटपुट यानी गोला फेंक में रजत पदक जीता उन्होंने अपनी जीत के बाद एक्स बनाकर विरोध भी जताया.
फ्रांस की एस्ट्रिड गायर्ट ने तलवारबाजी की महिला टीम फॉइल इवेंट में ओलंपिक सिल्वर पदक जीता.
अमेरिका की एरिका सुलिवन ने तैराकी की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता.
पोलैंड की रोइंग प्लेयर कटारजीना जिलमैन ने क्वाड स्कल्स में पदक जीता.
फ्रांस के अमांडाइन बुचार्ड ने जूडो 52 किग्रा में केवल 16 सेकंड में अपना सेमीफाइनल मैच जीत लिया था और इसके बाद रजत पदक अपने नाम किया.
अमेरिका की एली कार्डा, अमांडा चिडेस्टर और हेली मैक्लेनी ने सॉफ्टबॉल इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में जापान से 2-0 से हारने के बाद यूएसए टीम के लिए रजत पदक जीता.
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट
ग्रेट ब्रिटेन के गोताखोर यानी डाइवर टॉम डाले ने 10 मीटर प्लेटफॉर्म में कांस्य पदक जीता.
ग्रेट ब्रिटेन फील्ड हॉकी टीम की सुजाना टाउनसेंड, लिआह विल्किंसन और सारा जोन्स ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
अमेरिकी सॉकर टीम की मेगन रापिनो, टिएर्ना डेविडसन, एड्रियाना फ्रैंच और केली ओ'हारा ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता.
मिक्स्ड जूडो टीम में जर्मनी की जैस्मीन ग्रैबोव्स्की टीम के साथ के साथ कांस्य पदक जीता.
मिक्स्ड जूडो टीम में इजराइल की रेज हर्शको ने टीम के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.
इटली की तीरंदाज लुसिला बोरी ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता.
नीदरलैंड्स के सैन वैन डिजक ने जूडो में महिलाओं के 70 किग्रा वर्ग में डच टीम के लिए कांस्य पदक जीता.
ग्रेट ब्रिटेन की घुड़सवार कार्ल हेस्टर ने टीम ड्रेसेज इवेंट में कांस्य पदक अर्जित किया.
सॉफ्टबॉल में कनाडा की लारिसा फ्रैंकलिन और जॉय लाइ ने मैक्सिको को 3-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
आउटस्पोर्ट्स के अनुसार उनके पास इतने मेडल की जानकारी है जो खुलेतौर पर LGBTQ का समर्थन करते हैं. इसके अलावा अगर और भी प्लेयर किसी की जानकारी में हैं तो उन्हें इसमें जाेड़कर देखा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)