नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज के शानदार प्रदर्शन पर पूरे देश में जश्न का माहौल है और हर तरफ से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और तमाम बड़ी हस्तियों ने नीरज को बधाई दी है.
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी और लिखा, "नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपके भाले ने बाधाओं को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. आप ने अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाया है. आपकी ये जीत हमारे युवाओं को प्रेरणा देगी. भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!"
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीरज की जीत पर गर्व करते हुए कहा, "स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार प्रतिष्ठित ट्रैक एंड फील्ड पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को बहुत बधाई."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा कि, "टोक्यो में लिखा गया है इतिहास".
पी.टी. उषा ने भावुक अंदाज में नीरज को बधाई देते हुए लिखा, "37 साल बाद आज मेरे अधूरे सपने को साकार किया. धन्यवाद मेरे बेटे."
अभिनव बिंद्रा ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है, जो अब उनके साथ ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीयों के एक विशेष क्लब में शामिल हुए हैं.
नीरज चोपड़ा की जीत पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी बधाई दी है. अक्षय कुमार ने नीरज को बधाई देते हुए लिखा है दिल से मुबारकबाद, इतिहास बनाकर आप करोड़ों लोगों खुशी के लिए जिम्मेदार हो.
अभिषेक बच्चन ने भी नीरज को बधाई दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)