उमरान मलिक (Umran Malik) सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज जो अब अपनी रफ्तार के दम पर सबकी जुबां पर छा चुके हैं. आज उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में अपनी कहर बरपाती गेंदों से तहलका मचा दिया. अपने इस मेडन ओवर में उमरान (Umran Malik) ने 3 विकेट निकाले और एक रन आउट भी किया. उमरान मलिक (Malik Umran) IPL में अपने इस तूफानी आखिरी ओवर के दम पर सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए और तेजी से ट्रेंड करने लगे.
युवा सनसनी उमरान मलिक के लिए इंटरनेट पर हर जगह लिखा जाने लगा कि यह तो Umran Malik नहीं तूफान है, वह हैट्रिक चूक गए पर चार विकेट लेकर इतिहास रच गए. पहली बार ऐसा हुआ कि इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक मैच की पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट गिरे हों.उनसे पहले सिर्फ इरफान पठान और जयदेव उनादकत ही 20वां ओवर मेडन कर सके थे. हरभजन सिंह के बाद एक मैच में दो कॉट ऐंड बोल्ड करने का रिकॉर्ड भी उमरान ने बनाया. यहां देखें सोशल मीडिया पर उन पर बने मीम्स और मैसेजेस की किस कदर बाढ़ आई हुई है. यूजर्स उनकी आग बरपाती गेंदे देखकर लिख रहे हैं, 'Umran Malik भाई.. बॉल फेंक रहे हो या बम'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)