ADVERTISEMENTREMOVE AD

Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: कब-कब हुए आमने-सामने,अदावत की कहानी 10 साल पुरानी

विराट कोहली और गौतम गंभीर पर BCCI ने कार्रवाई की है. दोनों खिलाड़ियों की 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गज, विराट कोहली और गौतम गंभीर एक बार फिर आए आमने-सामने दिखे. जगह थी, लखनऊ का इकाना स्टेडियम और मौका था RCB Vs LSG का मैच. 2013 में दोनों में हुई 'भिड़ंत' का फिर 2023 में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रिपीट टेलीकास्ट हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के बाद गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब यह दो खिलाड़ी आमने-सामने आए हैं.

इकाना स्टेडियम में क्या हुआ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 1 मई 2023 को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर मैदान पर एक-दूसरे से बहस करते दिखे. कई प्लेयर्स बीच-बचाव करने भी आए.

इससे पहले 10 अप्रैल को लखनऊ ने बैंगलोर को उनके घर में हराया था. जिस पर गंभीर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हूटिंग करते दर्शकों की ओर मुंह पर उंगली रख कर एक इशारा किया था. इस बार मौका कोहली का था. ठीक वैसा ही इशारा कोहली ने भी लखनऊ स्टेडियम में किया.

कब बढ़ी बात?


आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज करते हुए अपनी पिछली हार का बदला लिया. मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे. इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद विराट कोहली को उनके टीममेट्स अलग लेकर चले गए. लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी विराट से उनकी तकरार जारी थी.

विराट कोहली इसके बाद लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी गंभीर आए और मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए. इसके बाद विराट कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को बुलाया और फिर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. बाकी प्लेयर्स दोनों के बीच-बचाव की कोशिश में थे, लेकिन दोनों पीछे नहीं हटे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों 2013 में भी आमने-सामने आए थे

टीम को जीत दिलाने का जोश गौतम गंभीर और विराट कोहली में इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे के ही आमने-सामने आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए एक मैच में भी देखने को मिला था. इस मैच में गौतम गंभीर केकेआर की तो विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. जब केकेआर के लक्ष्मीपति बालाजी ने विराट कोहली को आउट किया था तो गंभीर और कोहली मैदान पर ही भिड़ गए थे, दोनों में तीखी बहस हो गई थी और बहस इस हद तक बढ़ गई कि टीम के साथी खिलाड़ियों समेत अंपायरों को दोनों के बीच आना पड़ा था.

इसके बाद से ही फैंस का एक तबका मानता है कि कोहली और गंभीर एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016 में भी हुई थी कहा-सुनी

2016 में, ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच एक आईपीएल मैच के दौरान, केकेआर के कप्तान गंभीर का आक्रामक व्यवहार देखा गया. 183 रन बनाने के बावजूद केकेआर 9 विकेट से मैच हार गई थी. 19वें ओवर में गंभीर ने गुस्से में गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर फेंकी, जहां कोहली रन पूरा कर चुके थे. इस घटना के कारण गंभीर और मैच अधिकारियों के बीच तकरार हुई. बता दें, उस मैच में कोहली ने 51 गेंदों में 75 रन बना कर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI ने लिया एक्शन

बता दें, अब इस मामले में BCCI की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है. BCCI ने एक प्रेस रिलीज भी जारी किया. विराट और गंभीर दोनों ही आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं. जिसके चलते दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है. विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100%) कटी है. वहीं गंभीर की 25 लाख (100%) मैच फीस कटी है. साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक की भी 50 फीसदी मैच फीस (1.79 लाख रुपए) कट गई है. नवीन-उल-हक भी आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×