इस बार 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, बंगाल वारियर्स, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा हैं. पहले राउंड में कुल 66 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप राउंड तक एक दिन में दो या तीन मैच खेले जाएंगे. बेंगलुरु के अलावा पुणे और हैदराबाद को भी मेजबानी सौंपी गई है.
टूर्नामेंट के दौरान हर दिन शाम 7.30 बजे मुकाबले शुरू हो जाएंगे. पहला मैच समाप्त होने के बाद दूसरा और फिर तीसरा मुकाबला खेला जाएगा.
Pro Kabaddi League 2022 Live: रोमांचक मुकाबले में यूपी ने जयपुर पैंथर्स को हराया
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो-कबड्डी लीग 2022 के तीसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से हरा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Pro Kabaddi League 2022 Live: बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-29 से हराया
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो-कबड्डी लीग 2022 के दूसरे मुकाबले में होम टीम बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-29 से हरा दिया है.
Pro Kabaddi League 2022 Live: पहला हाफ खत्म, बेंगलुरु बुल्स- तेलुगू टाइटंस बराबर
तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. पहला हाफ खत्म होने के बाद दोनों टीमों ने 17-17 स्कोर बटोरे हैं यानी अब नजर अगले हाफ होगी.
Pro Kabaddi League 2022 Live: बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगू टाइटंस मैच में कड़ी टक्कर
शुरुआत में तेलुगू टाइटंस ने बढ़ बनाई थी लेकिन उसके बाद बेंगलुरू बुल्स ने शानदार वापसी की और अब वो 10-6 से आगे हो गई है.