ADVERTISEMENTREMOVE AD

WFI Election: बृज भूषण सिंह और उनका बेटा मतदाता सूची से बाहर, दामाद को मिली जगह

WFI Election: पहलवानों ने मांग की थी कि बृज भूषण के परिवार से किसी को भी चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को WFI के आगामी चुनाव की मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है. उनके बेटे करण प्रताप को भी मतदाता सूची में जगह नहीं दी गई है. बता दें कि अगले महीने 12 अगस्त को WFI के चुनाव होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले महीने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक में पहलवान- बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने मांग की थी कि बृज भूषण के परिवार से किसी को भी चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें यह तय करने में भी हिस्सेदारी देने का वादा किया गया था कि अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के प्रमुख पदों पर कौन बैठेगा.

बृज भूषण सिंह के दामाद को मिली जगह

बृज भूषण के परिवार के तीन सदस्य जो अप्रैल में सरकार द्वारा WFI को भंग करने से पहले इसका हिस्सा थे, उनमें से केवल उनके दामाद विशाल सिंह को निर्वाचक मंडल में जगह मिली है. दूसरे दामाद और पूर्व संयुक्त सचिव आदित्य प्रताप सिंह का नाम भी सूची से गायब है. बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में, विशाल अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि वह अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष सहित किसी भी शीर्ष पद के लिए दावेदारी पेश नहीं करेंगे.

बृज भूषण ने कहा कि अपने परिवार को कुश्ती चुनाव से बाहर रखना उनका अपना निर्णय, "मैं अपने और अपने परिवार को लेकर कोई और विवाद नहीं चाहता."

मतदाता सूची में इन्हें मिली जगह

इस बीच, हरियाणा के एक होटल व्यवसायी असम का प्रतिनिधित्व करेंगे, हरियाणा से ही एक पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन ओडिशा का प्रतिनिधित्व करेंगी, और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) के सचिव को गुजरात के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है.

देवेंदर कादियान, अनीता श्योराण और प्रेम चंद लोचब तीन ऐसे नाम हैं जिन्हें भी मतदाता सूची में जगह मिली है.

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शुरू में यह प्रस्तावित किया गया था कि कादियान गुजरात के प्रतिनिधि होंगे. हालांकि, राज्य इकाई द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद, उनका नाम असम के नव-संबद्ध राज्य संघ के माध्यम से शामिल किया गया, जहां यह दावा किया गया है कि वह एक दूरस्थ जिला इकाई का सदस्य हैं.

इसी तरह, RSPB सचिव लोचब को राजस्थान राज्य संघ का प्रतिनिधि बनाने का प्रयास किया गया. हालांकि, कुछ प्रतिरोध के बाद उन्हें गुजरात के दो प्रतिनिधियों में से एक के रूप में नामित किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ओडिशा कुश्ती संघ के सचिव किशोर बेहरा ने कहा कि नियमों के मुताबिक बाहर से किसी को नामांकित किया जा सकता है, ऐसे में पूर्व पहलवान अनीता को प्रतिनिधि बनाया गया है. बता दें कि अनीता ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में 67 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है और वह दो बार की एशियाई पदक विजेता हैं. वो ओडिशा का प्रतिनिधित्व करेंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WFI के निर्वाचक मंडल में 25 राज्य इकाइयों से कुल 50 सदस्य हैं. महाराष्ट्र और त्रिपुरा दो ऐसे राज्य हैं जो चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. बता दें कि अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 1 अगस्त है. अगले दिन नामांकन की जांच की जाएगी और 7 अगस्त को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो 12 अगस्त को मतदान कराया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×