ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिपः अमित पंघल और मनीष कौशिक की आसान जीत 

पंघल ने एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे के खिलाड़ी को हराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. रूस के एकातेनिरबर्ग में चल रही चैंपियनशिप के पहले राउंड में बाई पाने वाले दूसरी सीड पंघल ने शनिवार 14 सितंबर को दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की मुक्केबाज तू पो वेई को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंघल इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में भी वेई को 3-2 से हरा चुके हैं. प्री-क्वार्टर फाइनल में पंघल का सामना तुर्की के बातुहान सिफकी से होगा.

पंघल ने पहले राउंड में रक्षात्मक रवैया अपनाया. इसके बाद दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज अधिक आक्रामक अंदाज में नजर आए. पंघल ने तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाड़ी को वापसी करने का मौका नहीं दिया और जीत अपने नाम कर ली.

भारत के नंबर वन मुक्केबाज ने इस जीत के बाद कहा,

“आज का मुकाबला काफी अच्छा रहा और विपक्षी मुक्केबाज भी काफी मबजूत था. मैं उनके खिलाफ एशियन चैम्पियनशिप में भी खेल चुका हूं और उन्हें 3-2 से हरा चुका हूं. इस बार मेरी रणनीति अलग थी और मैं शुरू से ही आक्रामक था.”
0

उन्होंने आगे कहा, "मेरा अगला प्रतिद्वंद्वी तुर्की का है और वह एक लंबे मुक्केबाज है. मैं पहले उनकी मुक्केबाजी का वीडियो देखूंगा और फिर उसी के अनुसार ही अगले राउंड के लिए अपनी रणनीति बनाऊंगा."

मनीष कौशिक की भी जीत

पंघल के बाद मनीष कौशिक ने भी 63 किलो वर्ग में अपना मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ ही कौशिक ने भी प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

मनीष ने दूसरे दौर के अपने मुकाबले में नीदरलैंड के एनरिको लाक्रूज को 5-0 से हरा दिया और अगले राउंड में जगह पक्की की.

हालांकि 75 किलो वर्ग में आशीष कुमार को नजदीकी मुकाबले में चीन के मुक्केबाज ने 3-2 से हरा दिया.

इससे पहले दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और बृजेश यादव (81 किग्रा) भी अपने-अपने दौर के मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं.

(IANS इनपुट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×