ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बॉक्सिंगः पंघल और मनीष सेमीफाइनल में, भारत के 2 मेडल तय

भारत के 4 बॉक्सरों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 2 मेडल पक्के हो गए हैं. मेडल के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे बॉक्सर अमित पंघल ने इसे सही साबित किया और सेमीफाइनल में जगह बनाकर चैंपियनशिप का पहला मेडल पक्का कर लिया.

वहीं मनीष कौशिक भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी 63 किलो वर्ग में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. कौशिक ने भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का किया.

52 किलो वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पंघल ने फिलीपींस के कार्लो पालाम रो बंटे हुए फैसले (स्प्लिट डिसीजन) में 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

वहीं 63 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के मनीष कौशिक के सामने थे ब्राजील के वांडरसन डि ओलिविएरा.

मनीष तीनों राउंड में ब्राजील के बॉक्सर पर हावी रहे और नतीजा भी उनके पक्ष में उसी तरह रहा. कौशिक ने एकतरफा मुकाबले में ओलिविएरा को 5-0 से हरा दिया. इसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का दूसरा मेडल पक्का किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

भारत ने इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिर्फ 4 मेडल जीते हैं. भारत के लिए अब तक विजेंदर सिंह ने 2009 में, विकास कृष्ण यादव ने 2011 में, शिवा थापा ने 2015 में और गौरव बिधूड़ी ने 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे. चारों ने ब्रॉन्ज मेडल ही जीते थे.

वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. भारतीय बॉक्सरों ने आज से पहले किसी भी चैंपियनशिप में 2 मेडल नहीं जीते थे.

अब भारत के नाम 6 मेडल हो जाएंगे. हालांकि 91 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत को निराशा हाथ लगी. संजीत को इक्वेडोर के जे कैस्टिलो टॉरेस ने 4-1 से हरा दिया. हालांकि अभी भारत को कविंदर बिष्ट से भी उम्मीद है, जिन्होंने 57 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×