ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को बड़ा झटका, बजरंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे

भारत अब तक कुश्ती में 3 ओलपिंक कोटा हासिल कर चुका है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नूर सुल्तान में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गुरुवार 19 सितंबर को भारत गोल्ड मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. 65 किलो वर्ग में दुनिया के नंबर के पहलवान भारत के बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं 57 किलो के सेमीफाइनल में भारत के ही रवि कुमार भी हार गए. दोनों पहलवान अब शुक्रवार 20 सितंबर को ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे. हालांकि दोनों ने ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेमीफाइनल में बजरंग को स्थानीय पहलवान दौलत नियाजबेकोव ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया.

शुरुआत में दोनों ने 2-2 की बराबरी की, लेकिन कुछ ही देर में कजाखस्तान के पहलवान ने बजरंग पर दाव मारा और 4 प्वाइंट हासिल कर लिए.

बजरंग एक वक्त पर 9-2 से पीछे चल रहे थे, लेकिन आखिरी डेढ़ मिनट में बजरंग ने वापसी की और आखिरी 5 सेकेंड में स्कोर 9-9 कर दिया. लेकिन एक दांव में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने के क्राइटीरिया के कारण नियाजबेकोव को वितेजा घोषित किया गया.

हालांकि बजरंग अंपायरों के कुछ फैसलों से नाखुश भी दिखे. ऐसे ही एक फैसले को बजरंग ने चुनौती दी, लेकिन वो फैसला सही पाया गया और कजाख पहलवान को एक प्वाइंट अतिरिक्त मिला.

वहीं 57 किलो में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार ने सेमीफाइनल में भी अच्छी कोशिश की.

रवि का सामना वर्ल्ड चैंपियन रूस के जउर उगुएव से था. उगुएव ने शुरू में ही रवि पर 6-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बावजूद रवि ने बेहतरीन कुश्ती लड़ी और 4 प्वाइंट्स जुटाए. हालांकि वक्त पूरा होने के कारण रवि को 6-4 से हार का सामना करना पड़ा.

रवि अब शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैट पर उतरेंगे.

भारत को 3 ओलंपिक कोटा

सेमीफाइनल में हार से पहले बजरंग और रवि दोनों ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए कोटा हासिल कर लिया.

बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में कोरिया के जोंग चोलसोन को 8-1 से हराकर ओलंपिक का टिकट पक्का किया. वहीं 57 किलो में रवि कुमार ने क्वार्टरफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और 2017 के एशियाई चैंपियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर ओलंपिक कोटा जीता.

इसके साथ ही भारत ने टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए कुश्ती में 3 कोटा हासिल कर लिए हैं. बुधवार 18 सितंबर को विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल के साथ ही पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×