ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड रेसलिंगः हार के बाद भी विनेश-सीमा के पास एक और मौका

विनेश फोगाट को दूसरे राउंड में 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन ने हराया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट भारत की विनेश फोगाट को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में निराशा हाथ लगी है. नूर सुल्तान में चल रही चैंपिनयनशिप के चौथे दिन मंगलवार 17 सितंबर को विनेश 53 किलो वर्ग के दूसरे दौर में हार गई.

वहीं 50 किलो वर्ग में दूसरी सीड भारत की सीमा बिसला को भी निराशा हाथ लगी. सीमा बिसला अपनी पहली ही बाउट में हार गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों खिलाड़ी गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, इसके बावजूद दोनों के पास रेपेचाज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल और ओलंपिक कोटा हासिल करने का एक मौका अभी बाकी है.

अच्छी शुरुआत के बाद हारी विनेश

विनेश ने महिलाओं के 53 किलो वर्ग में बेहतरीन शुरुआत की. अपने पहले ही मैच में विनेश ने 2016 ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सोफिया मैटसन को 13-0 से हरा दिया. रेफरी ने टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर 25 वर्षीय विनेश को विजेता घोषित किया था.

अगले दौर में ही विनेश के सामने और भी कड़ी प्रतिद्वंदी थी जापान की मायू मुकाइदा. 2018 समेत 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन मुकाइदा के सामने विनेश नहीं टिक पाई और 7-0 से हार झेलनी पड़ी.

हालांकि, विनेश के लिए अभी भी कुछ उम्मीद बाकी है. विनेश को हराने वाली मुकाइदा ने फाइनल में जगह बना ली है, जिसके चलते विनेश को रेपेचाज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल के लिए एक मौका और मिला है. बुधवार 18 सितंबर को रेपेचाज मुकाबला खेला जाएगा.
0

सीमा के पास भी एक और मौका

वहीं 50 किलो वर्ग में टूर्नामेंट की दूसरी सीड भारत की सीमा बिसला को भी निराशा हाथ लगी. सीमा को अपने पहले ही मुकाबले में अजरबैजान की मारिया स्टैडनिक से हार का सामना करना पड़ा. 2018 की सिल्वर मेडलिस्ट स्टैडनिक ने सीमा को 9-2 से हरा दिया.

स्टैडनिक ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले 3 मिनट में 5 प्वाइंट हासिल कर लिए. सीमा ने वापसी की कोशिश की लेकिन इस चक्कर में स्टैडनिक ने 4 प्वाइंट और हासिल कर बढ़त 9-0 कर ली. हालांकि सीमा ने आखिरी 30 सेकंड में 2 प्वाइंट हासिल किए, लेकिन वक्त हाथ से निकल चुका था.

हालांकि विनेश की तरह सीमा को भी एक और मौका मिल गया. सीमा को हराने वाली स्टैडनिक ने अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. इसकी मदद से सीमा भी रेपेचाज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर सकती है.

इन दोनों के अलावा 55 किलो में ललिता और 72 किलों वर्ग में कोमल को हार का सामना करना पड़ा. दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×