ADVERTISEMENTREMOVE AD

Brijbhushan Singh PC- "मेरे खिलाफ साजिश,उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ"

Wrestlers Protest: प्रियंका गांधी ने जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात के बाद बृजभूषण सिंह के इस्तीफे की मांग की है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, "इस सबके पीछे देश के कुछ उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ है. आज दिखाई पड़ गया कि किसका हाथ है. जब इनकी मांग मान ली गई, FIR दर्ज कर ली गई, जांच की कार्रवाई शुरू हो गई, तब आप क्यों नहीं जा रहे हैं? अब क्यों मोदी जी के खिलाफ बोल रहे हैं? अब क्यों खेल मंत्रालय के खिलाफ बोल रहे हैं? पप्पू यादव और केजरीवाल को बुलाने की क्या जरूरत है?"

'एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों?'

इसके साथ ही कुश्ती संघ अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि धरना प्रदर्शन में एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों शामिल है? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों शामिल नहीं हैं? देश के अन्य प्रांतों के खिलाड़ी इसमें क्यों शामिल नहीं है? इसी के साथ ही उन्होंने पूछा कि 12 साल से सिर्फ इन्हें के साथ क्यों यौन उत्पीड़न हो रहा है, यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है?

"एक अखाड़ा और एक फैमिली को छोड़कर बाकि हरियाणा का 90% खिलाड़ी और गार्जियन बृजभूषण शरण सिंह के साथ है. क्योंकि मैंने काम किया है. मैंने पूरी ईमानदारी के साथ खेल की सेवा की है."

बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए कहा कि, "पहले इनकी मांग थी FIR की जाए. उनकी ये मांग भी स्वीकार हो गई. अब कहते हैं कि जेल के अंदर होना चाहिए. सारे पदों से इस्तीफा देना चाहिए. मैं जो लोकसभा का सदस्य हूं, ये पद मुझे विनेश फोगाट की कृपा से नहीं मिला है. हमारी क्षेत्र की जनता ने मुझे दे रखा है. और कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद भी उनकी कृपा पर नहीं है."

मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं- बृजभूषण सिंह

इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है. इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है. जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं."

'इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं. अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने उनके (पहलवानों) आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है. सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा."

बता दें कि शुक्रवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की है. पहला FIR नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसमें पोक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ी गई हैं. वहीं दूसरी FIR 6 अन्य महिला रेसलर्स से यौन शोषण के केस में दर्ज हुई है.

प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना

बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "प्रियंका गांधी जी को तथ्य मालूम नहीं है. जांच की रिपोर्ट आएगी तब उनको मालूम पड़ेगा कि दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें कहां लाकर फंसा दिया है."

इससे पहले शनिवार सुबह प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंची. इस दौरान उन्होंने धरना दे पहलवानों से मुलाकात की. प्रियंका ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि, "अगर 2 FIR दर्ज हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स (WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×